सर्दियों में हमें हल्के फुल्के सिरदर्द से लेकर माइग्रेन (Migraine) या साइनस सिरदर्द (Sinusitis) होने तक हर प्रकार के सिरदर्द कभी न कभी तो हो ही जाते हैं। तब ऐसा लगता है कि इस मौसम में सिरदर्द एक अलग ही चरम पर होता है। सर्दियों में सिरदर्द व अन्य बीमारियां भी ज्यादा फैलती हैं। तो क्या वाकई सिरदर्द व सर्दियों के बीच कोई सम्बन्ध है। जानिए रिसर्च के मुताबिक सर्दियों में सिरदर्द (Headache in Winter) अधिक आम हो जाता है क्योंकि इस मौसम में हमें सूर्य की रोशनी कम मिलती है और तापमान भी कम हो जाता है। इस प्रेशर