सर्दियों के महीनों के दौरान दिल का दौरे पड़ने की स्थिति में हर बार सांस लेने में कठिनाई सीने में जकड़न छाती में भिंचाव सांस फूलने और अचानक पसीना आने जैसी शिकायत नहीं होती। हाल ही एक नए अध्ययन में 'साइलेंट' हार्ट अटैक का खुलासा हुआ है जिसमें किसी किस्म के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। हार्ट अटैक के करीब आधे मामले 'साइलेंट' होते हैं जो कि मौत के जोखिम को काफी बढ़ाते हैं। नई दिल्ली के द्वारका स्थित मनीपाल हॉस्पिटल्स के कार्डिएक साइंसेज एवं प्रमुख कार्डियो वैस्कुलर सर्जन डॉ. युगल मिश्रा का कहना है सामान्य लक्षणों के बगैर