इस बार 12 मार्च को विश्व ग्लूकोमा दिवस (World Glaucoma Day 2021) मनाया जा रहा है। जबकि 7 मार्च से 13 मार्च तक चलने वाला विश्‍व ग्लूकोमा सप्ताह (World Glaucoma Week 2021) भी पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। ग्लूकोमा सप्ताह का इस वर्ष का विषय यह दर्शाता है की आंखों के नियमित परीक्षण के साथ लोग अपने आस-पास का सौंदर्य आकर्षण एवं रोमांच से भरपूर दुनिया को देखना जारी रख सकते हैं। दुनिया उज्ज्वल है अपनी दृष्टि बचाओ और समय रहते अपनी आंखों की जांच करवाओ। ग्लूकोमा या काला मोतियाबिंद क्‍या होता है? ग्लूकोमा या काला मोतियाबिंद (Glaucoma)