Gall Bladder Surgery:गॉल ब्लैडर एक नाशपाती के आकार का अंग है जो लीवर (Liver) के नीचे स्थित होता है। गॉल ब्लैडर में लीवर द्वारा बनाए गए पित्त यानि बाइल एसिड्स (Bile Acids) जमा होते हैं और यह लिक्विड फैट्स को सोखने और डायजेशन बढ़ाने का काम करता है। इसीलिए जब किसी कारणवश गॉल ब्लैडर को शरीर से निकाल (Gall Bladder Removal) दिया जाता है पाचनतंत्र पर भी असर पड़ता है। इसके चलते पेट में स्थित माइक्रोबायोमी को नुकसान पहुंचता है। यही वजह है कि गॉल ब्लैडर सर्जरी के बाद लोगों को अपनी डायट में बदलाव करना पड़ता है। (Diet after Gall