भारत में 26 नवंबर को डॉ. वर्गीज कुरियन (Dr Verghese Kurien) की याद में ''राष्ट्रीय दुग्ध दिवस'' (National Milk Day 2019) मनाया जाता है। डॉ. कुरियन को श्वेत क्रांति के पिता (Father of White Revolution) के रूप में जाना जाता है। 2014 में भारतीय डेयरी एसोसिएशन के साथ देश के सभी डेयरी प्रमुखों ने 26 नवंबर को डॉ. कुरियन की जयंती पर ''राष्ट्रीय दुग्ध दिवस'' के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इन्हें भारत का मिल्कमैन के रूप में भी जाना जाता है। कुरियन की 'श्वेत क्रांति' ने देश को डेयरी उत्पादों के आयातक से किसान सहकारी समितियों के माध्यम