• हिंदी

हड्डियों को हमेशा हेल्दी रखने के लिए इन 2 टिप्स को करें फॉलो

हड्डियों को हमेशा हेल्दी रखने के लिए इन 2 टिप्स को करें फॉलो

हमारी खराब लाइफस्टाइल और हमारा खराब खान-पान ही हमें कई सारी समस्याओं का शिकार बनाता है। हमारी कुछ गलतियां ही हमारी हड्डियों को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं।

Written by TheHealthSite Web Desk |Updated : September 28, 2023 8:01 AM IST

Bone Health: हड्डियों का कमजोर होना हमारी सेहत के लिए अच्छा नहीं है क्याोंकि छोटी उम्र में हड्डियों का कमजोर पड़ना हमें कई समस्याओं का शिकार बना सकता है। इसलिए हमें अपनी हड्डियों की खास देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारी हड्डियां हमेशा हेल्दी और मजबूत बनी रहें। हमारी खराब लाइफस्टाइल और खराब खान-पान ही हमें कई सारी समस्याओं का शिकार बनाता है और ये गलतियां ही हमारी हड्डियों को धीरे-धीरे कमजोर कर देती हैं। अगर आप अपनी हड्डियों को हमेशा हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

बढ़ती उम्र में सेहतमंद रहने के लिए हमें अपनी हड्डियों को भी हेल्दी रखना बहुत जरुरी है। हमारी हड्डियों को मजबूत  बनाए रखने के लिए कैल्शियम बहुत जरुरी है, क्योंकि कैल्शियम की कमी के कारण हड्डियां कमजोर होने लगती हैं। इसके आलावा, हमें और भी पोषक तत्वो से भरपूर चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। साथ ही, हमारी रोज की कुछ गलत आदते हैं, जो हमारी हड्‍डियों को कमजोर करती हैं, तो हमें इन आदतों को बदलना। आइए जानते हैं, वो कौन से टिप्स हैं, जो हमारी हड्डियों को मजबूत करते हैं और हमेशा हेल्दी रखने में मदद करते हैं।

हड्डियों को हेल्दी रखने के लिए इन दो टिप्स को करें फॉलो

शराब और धूम्रपान से दूर रहें

धूम्रपान करने से सिर्फ कैंसर ही नहीं होता है, बल्कि यह हड्डियों के लिए भी नुकसानदायक है। अगर आप धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं, तो यह आपकी हड्डियों के लिए और भी ज्यादा हानिकारक हो सकता है। अगर आप हमेशा अपनी हड्डियों को मजबूत और हेल्दी रखना चाहते हैं, तो आज ही स्मोकिंग और ड्रिंकिंग को बाय-बाय बोल दें।

Also Read

More News

वजन न बढ़ने दें

जैसा कि हम जानते हैं कि मोटापा अपने साथ कई और बीमारियों को लाता है. क्या आप जानते हैं कि हमारे वजन बढ़ने का असर हमारी हड्डियों पर भी पड़ता है? इसके कारण ओस्टियोपेनिया और ओस्टियोपोरोसिस होने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है. इससे बचने के लिए आपको अपनी डाइट में लो कैलोरी वाले और कैल्शियम रिच फूड्स शामिल करने चाहिए।