Read this in English. यह तो सभी को पता है कि दालचीनी और शहद का मिश्रण रोज सुबह खाली पेट लेने से वज़न घटता है मगर इसके अलावा भी यह सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है यह कुछ रिसर्च आर्टिकल्स से पता चला है जिनके आधार पर हम आपको जानकारी दे रहे हैं- 1. इम्युनिटी को बढ़ाता है- कई वैकल्पिक चिकित्सकों और पोषण विशेषज्ञों (alternative practitioners and holistic nutritionists) के अनुसार इन दोनों के मिश्रण का एन्टीवायरल एन्टीफंगल और एन्टीबैक्टिरीयल का गुण सांस संबंधी और पेट संबंधी इन्फेक्शन से रक्षा करने में मदद करता है। शहद का एन्टीमाइक्रोबाइल गुण