Read this in English. क्या आपने कभी सोचा है कि शादी के पार्टी का डिनर हो या किसी भी गेट टू गेदर की पार्टी हो डिनर या लंच के अंत में वैनिला आईसक्रीम क्यों खाने के लिए दिया जाता है। क्योंकि पार्टी में खाने के बाद पेट भारी-भारी सा लगता है जिसके कारण बाद में एसिडिटी और हर्टबन जैसे लक्षण पेट में महसूस होने लगते हैं। उस वक्त एन्टासिड लेने के जगह पर एक स्कूप वैनिला आईसक्रीम खा सकते हैं। क्योंकि वैनिला आईसक्रीम कोल्ड मिल्क का वैकल्पिक रूप है जो नैचुरल तरीके से एसिडिटी को कम करने में सहायता करता