दाढ़ी बनाते समय अक्सर पुरुष फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। यह सिर्फ दाढ़ी बनाने के ही काम नहीं आती है इसके कई सेहत लाभ भी होते हैं। यह एक एंटी बैक्टीरियल होता है जो बैक्टीरिया का सफाया करता है। फिटकरी दो प्रकार की होती है पहली रेड और दूसरी व्हाइट। अधिकतर हम सफेद फिटकरी का इस्तेमाल करते हैं। फिटकरी के फायदे - सिर में जूएं हो जाएं तो फिटकरी के पानी से सिर धोने से जूएं सारे मर जाते हैं। - चर्मरोग से परेशान हैं तो रोजाना प्रभावित जगह पर फिटकरी के पानी से त्वचा को साफ करें। पुरुषों