नीदरलैंड में पिछले हफ्ते वेस्ट नाइल वायरस से एक व्यक्ति के संक्रमित होने की खबर सामने आई है। यह नीदरलैंड में पहला ऐसा मामला है। कहा जा रहा है कि उट्रेच क्षेत्र (Utrecht region) में मच्छर के काटने से आदमी संक्रमित हुआ था। सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी RIVM ने कहा कि ऐसा पहली बार है कि वेस्ट नाइल या नील वायरस का संक्रमण नीदरलैंड्स में एक व्यक्ति में पाया गया है। आमतौर पर वेस्ट नील वायरस (West Nile virus in hindi) से संक्रमित मनुष्यों में से एक प्रतिशत में इन्सेफेलाइटिस (Encephalitis) या गंभीर न्यूरोलॉजिकल रोग (Neurological Disease) विकसित होता है जिसमें