क्या आपकी मांसपेशियों में हमेशा दर्द रहता है? बार-बार थकान महसूस होती है तो इसकी वजह कई बार अधिक शारीरिक मेहनत करना पहली बार वर्कआउट करना हो सकता है। यदि थकान और मांसपेशियों व जोड़ों का दर्द (muscle pain) फिर भी ना कम हो तो समझ लीजिए की आप फाइब्रोमाइएल्गिया सिंड्रोम (Fibromyalgia Syndrome) से पीड़ित हो रहे हैं। यह सिंड्रोम मांसपेशियों और अस्थिपंजर (skeleton) से संबंधित एक शारीरिक समस्या है। इस समस्या से ग्रस्त व्यक्ति को मांसपेशियों और जोड़ों के आसपास दर्द रहने के साथ ही थकान भी महूसस होती है। कहां होता है दर्द (what is Fibromyalgia Syndrome) फाइब्रोमाइएल्गिया का