सोरायसिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो त्वचा पर खुजली और रेडनेस का कारण बनती है। डायट और मौसम सहित कई कारक इस त्वचा रोग को बढ़ा सकते हैं। सोरायसिस एक क्रोनिक त्वचा रोग है जो काफी सामान्य है। लेकिन कई लोगों को इस बीमारी के मनोवैज्ञानिक बोझ का पता नहीं है जिसकी वजह से इसके मरीज़ इलाज के लिए परेशान हो जाते हैं और कमजोर पड़ जाते हैं। दिल्ली के डर्मटोलोजिस्ट संजीव कंधारी आपको इस रोग से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य बता रहे हैं। 1) अधिकतर लोग केवल इतना जानते हैं कि सोरायसिस में स्किन पर खुजली लाल दाने हो जाते हैं