बच्चों को माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिलने वाले रक्तरोग-थैलेसीमिया पीड़ितों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रोटरी क्लब ने रविवार को फैशन शो का आयोजन किया जिसमें रोटेरियन मॉड्ल्स एवं थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों सहित जानी-मानी हस्तियों ने रैम्प वॉक किया। रोटेरियन मृदुला खत्री के नेतृत्व में एवं थैलेसीमिया फाउंडेशन व रक्तदान ऐप के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनय भाटिया मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के विषय को भी दर्शाया गया और साथ ही डांस आउट ऑफ पोवर्टी की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसे भी पढ़ें- कैंसर का पता