शरीर के कई अंग ऐसे हैं जो आपकी संपूर्ण सेहत का हाल बयां करते हैं। इनमें से आंखें बाल और त्वचा सबसे महत्वपूर्ण हैं। यदि कुछ दिनों से आपके बाल अधिक गिर रहे हैं त्वचा रूखी है या बार-बार दाने छाले हो रहे हैं आंखें भी लाल रहती हैं तो समझ लीजिए की आपको कोई न कोई शारीरिक परेशानी है। किडनी से संबंधित समस्याएं हड्डियों के रोग दिल की समस्याएं होने पर अक्सर इसका सबसे पहले असर आंखों स्किन और बालों पर दिखता है। जानिए कुछ जरूरी बातों को जो आपको बताते हैं कि आपकी त्वचा आंखें और बाल