दिन भर कंप्‍यूटर स्‍क्रीन के सामने बैठे रहने से सबसे ज्‍यादा नुकसान आंखों का होता है। वहीं गर्मियों के दिनों में तेज धूप और प्रदूषण से भी आंखों में खुजली की समस्‍या होने लगती है। यही थकावट और तनाव ज्‍यादा बढ़ जाए तो यह आंखों की सेहत के लिए घातक हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि सबसे ज्‍यादा काम करने वाली आंखों का बहुत ख्‍याल रखा जाए। इसमें ये घरेलू उपाय कर सकते हैं आपकी मदद। यह भी पढ़ें – खानपान से बदलती जा रही है हमारी शक्‍लो सूरत : शोध ना करें सेहत की लापरवाही आप भले ही