आंखों (Tips for Healthy Eyes) को धूप से सुरक्षित रखना ( Eye Care Tips) भी ज़रूरी है। लेकिन आंखों को सुरक्षित रखने के लिए क्या धूप के चश्मे पहनना काफी है? बिल्कुल नहीं। चजैसा कि सूरज की किरणों (Tips for Healthy Eyes) से जहां स्किन को बचाने के कई तरीके हैं। लेकिन यही किरणें शरीर और चेहरे की त्वचा के साथ आंखों पर भी पड़ती हैं। एक्सर्ट्स के मुताबिक आंखों को हेल्दी ( Eye Care Tips) और सुरक्षित रखने के लिए कुछ हेल्दी आदतें भी अपनानी चाहिए। जों उन्हें बीमारियों और प्रदूषण के प्रभावों से भी बचने में भी मदद करती