बच्चों में कैंसर भी उतने ही आम हैं जैसे कि बड़ो में। हालांकि बच्चों के मामले में आपको ज़्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि बच्चों में कैंसर की डायगनॉसिस बहुत मुश्किल होती है। भारत जैसे विकासशील देश में जहां कैंसर एक बीमारी के साथ एक समस्या भी है वहां बच्चों में कैंसर की दर लगातार बढ़ रही है। अपोलो हॉस्पिटल की एक हालिया रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि ‘भारत में होनेवाले कैंसर के सभी मामलों में से 1.6 से 4.8 प्रतिशत कैंसर के मामले बच्चों से जुड़े हुए हैं वह भी 15 वर्ष से कम उम्र के।