गर्मी के दिनों में अक्सर किसी-किसी को अधिक पसीना आता है खासकर प्राइवेट पार्ट्स के आसपास। पसीना आना एक स्वाभाविक और स्वस्थ तरीका है जिसके जरिए हमारा शरीर शांत और ठंडा होता है लेकिन कई बार पसीना आना सामान्य नहीं बल्कि एक समस्या लगने लगता है। अक्सर कुछ महिलाएं योनि में अधिक पसीना आने से परेशान हो जाती हैं। योनि में पसीना आने के पीछे का कारण हेवी वर्कआउट आर्द्रता भरा दिन या फिर सीट पर लंबे समय तक के लिए बैठना हो सकता है। इसके कारण आपको खुजली और संक्रमण जैसी समस्या हो सकती हैं। हालांकि आप इस