विटामिन डी शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इसकी कमी से ना केवल हड्डियां कमजोर हो जाती हैं बल्कि आपको फ्लू एनीमिया हार्ट डिजीज और डिप्रेशन का भी खतरा होता है। आनंद डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी के टेक्निकल डायरेक्टर पैथोलोजिस्ट डॉक्टर सुजय प्रसाद आपको विटामिन डी डेफिशियेंसी टेस्ट के बारे में तमाम जानकारी दे रहे हैं। विटामिन डी की कमी का टेस्ट क्या होता है? विटामिन डी की पर्याप्तता का मतलब होता है कि खून में 25-हाइड्रॉक्सी विटामिन डी (25 (ओएच) विटामिन डी) जमा होना चाहिए। हालांकि हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए खून में विटामिन डी की इष्टतम सांद्रता यानि जमाव को लेकर बहुत