मछली का तेल (Fish Oil) या कॉड लिवर ऑयल अटलांटिक कॉड फिश के लिवर से प्राप्त होता है जो आमतौर पर मार्किट में कैप्सूल के रूप में मिलता है। फिश ऑयल हमारे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ देता है। इसमें भारी मात्रा में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड आपको कैंसर हृदय रोग स्किन प्रॉब्लम हेयर प्रॉब्लम गर्भावस्था की समस्याएं और गठिया जैसे कई रोगों से बचाने में सक्षम है। जो लोग वेजिटेरियन होते हैं उनके लिए यह तेल ओमेगा-3 फैटी एसिड प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट स्रोत है। एक शोध के अनुसार मछली के तेल में ओमेगा-3 फैटी एसिड और