आप पके हुए पपीते का सेवन तो करते हैं पर क्या कभी कच्चा पपीता खाया है? यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। खासकर त्वचा की खूबसूरती को निखारने का काम भी करता है। यदि आप त्वचा को बाहर से ही नहीं अंदर से भी पोषण देना चाहते हैं तो कच्चा हरा पपीता खाना शुरू कर दें। इसके नियमित सेवन से चेहरा भी आकर्षक बनता है और सेहत भी बेहतर रहता है। जानें कच्चा पपीता कैसे लाभकारी होता है। मूली के पत्तों को फेंके नहीं सेहत के लिए है काफी फायदेमंद एंजाइम्स से होता है भरपूर- हरे पपीते