जब आप बहुत जल्दी-जल्दी खाते हैं या बहुत सारी फैटी चीज़े खाते हैं या कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीते हैं तो आपको हिचकी आने लगती है। पेट में हवा के प्रवेश करने की वजह से आपको हिचकी आने लगती है। हिचकी मूल रूप से आपके शरीर की कोशिश होती है जो वह खाने को शरीर में अटकने से रोकती है। इसके अलावा हिचकी आने के कुछ और भी कारण हो सकते हैं जैसे कुछ दवाइएं खतरनाक धुएं में सांस लेना ब्रेन स्ट्रोक ब्रेन स्टेम और स्ट्रोक चिंता और तनाव ब्रेन ट्यूमर रेनल फेलियर मस्तिष्क से जुड़े रोग जैसे एन्सेफलाइटिस और ट्रॉमा। ज्यादातर