जब कान में दर्द होता है तो उसे सहना बड़ा मुश्किल हो जाता है। अक्सर देर रात सोते समय कान में अचानक दर्द (earache) होने लगता है। कई बार नहाते समय कान में पानी चले जाने कान की साफ-सफाई ना करने से भी कान के दर्द से लोग परेशान हो जाते हैं। कुछ लोग कान साफ करने या खुजलाने के लिए माचिस की तीली पिन लेते हैं चोट लगने पर या कान के अंदर कुछ गंदगी या कीड़ा चले जाने से भी दर्द (earache) होने लगता है। कान में दर्द की समस्या बड़ों के मुकाबले बच्चों (earache in kids) में