कई बड़े-बुजुर्गों के कानों पर बहुत बाल नजर आते हैं। ये देखने में तो खराब लगते ही हैं साथ ही सेहत के लिए भी खराब होते हैं। दरअसल कुछ लोगों के शरीर पर जन्म के साथ ही काफी बाल होते हैं। हाथ-पांव से लेकर चेहरे तक सामान्य से अधिक बाल होते हैं ऐसे लोगों की आयब्रोज भी एक-दूसरे से बीच में मिली हुई होती हैं। एक शोध के अनुसार जिन लोगों के कानों पर बहुत अधिक बाल होते हैं उन्हें सावधान होने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि कान पर बाल आना जानलेवा बीमारी का दस्तक हो सकता है।