''हॉलीडे हार्ट सिंड्रोम'' शब्द को पहली बार मेडिकल लिटरेचर में 1978 में शामिल किया गया था। इसका कारण यह है कि दुनिया के लगभग सभी देशों में छुट्टियों के दौरान दिल के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। दरअसल, छुट्टी को एंजॉय करने के लिए लोग इस दौरान जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं। इसके अलावा छुट्टियों में लोग आराम बहुत ज्यादा करते हैं, जिससे भोजन का पाचन ठीक से नहीं हो पाता है। वहीं बहुत सारे लोग छुट्टियों में शराब और फास्ट फूड्स, जंक फूड्स का सेवन करते हैं, जिससे दिल की सेहत को नुकसान पहुंचता है।
इसे भी पढ़ें:- हार्ट डिजीज से बचना है, तो रोज खाएं एक अंडा
असामान्य हो जाती है दिल की धड़कन
यदि आप सोचते हैं कि आप फास्ट फूड्स और शराब का सेवन कभी-कभी करते हैं इसलिए आपको दिल की बीमारियों का कोई खतरा नहीं होगा। आपको बता दें कि शराब पीते समय या जंक फूड्स खाने के बाद हार्ट अटैक के सामान्य लक्षण जैसे- सीने में दर्द और उलझन जैसे लक्षण आपको भले न महसूस हों, मगर इन चीजों का असर आपके दिल पर तुरंत होता है। इस दौरान आपके दिल की धड़कन असामान्य हो जाती है। धमनियों में जमा होने वाला प्लाक और खून में घुलने वाले जहरीले पदार्थों के कारण दिल को परेशानी होती है।
ये लक्षण बताते हैं बीमार हो रहा है आपका दिल
सांस फूलने और जल्दी थक जाने की समस्या।
थकान होना।
अनियमित दिल की धड़कन।
भूख की कमी या मितली की समस्या।
हमेशा कंफ्यूज रहना और चक्कर आना।
इन उपायों को आजमाएंगे, तो कभी नहीं होगा हार्ट अटैक
तेजी से आपका वजन बढ़ना।
ब्लड प्रेशर का बढ़ जाना।
सीने में दर्द या खिंचाव की समस्या।
जरूरत से ज्यादा पसीना आना।
गर्दन, जबड़े, कंधे, ऊपरी कमर अथवा पेट में असहजता।
पेट में गैस बनना और पेट में गड़बड़ महसूस होना।
इसे भी पढ़ें:- थकान, सांस में तकलीफ हो सकते हैं हार्ट डिजीज के लक्षण : एक्सपर्ट
कैसे रखें दिल का ख्याल ताकि न हो हार्ट अटैक
अगर आप हार्ट अटैक, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव चाहते हैं, तो आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने होंगे।
नियमित व्यायाम करें, चाहे आपकी छुट्टी का दिन हो या सामान्य दिन।
पौष्टिक और अच्छी चीजों का ही सेवन करें चाहे छुट्टी का दिन हो या खास त्यौहार।
एक जगह पर घंटों बैठे या खड़े न रहें, थोड़ी-थोड़ी देर में उठकर टहलें।
अपने आहार में फल और सब्जियों को जरूर शामिल करें।
छुट्टी के दिन जरूरत से ज्यादा न खाएं बल्कि अपनी रोज की डाइट के हिसाब से खाएं।
पर्याप्त पानी पिएं ताकि शरीर में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकल सकें।
Follow us on