बदलती जीवनशैली और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के कारण वर्तमान समय में हेल्थ का विशेष ख्याल रखना बेहद जरूरी हो गया है। हार्ट अटैक वर्तमान समय की सबसे ज्यादा लोगों को होने वाली बीमारी बन रही है।
हार्ट की बीमारी के कई कारण होते हैं लेकिन मुख्य रूप से डाइट और फिटनेस ही ज्यादा असर डालते हैं। खान-पान में अगर विटामिन, मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में नहीं होते हैं तो शरीर पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है और इंसान का दिल बीमार होने लगता है।
सर्दी में विटामिन-ई कैप्सूल का कैसे इस्तेमाल करें ?
हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञों के अनुसार जो लोग पर्याप्त मात्रा में विटामिन-ई (Vitamin-E) का सेवन करते हैं उनमें हार्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है। अगर विटामिन ई का सेवन दिन में 100 आईयू रहता है तो हार्ट के रोगों की संभावना 38 प्रतिशत कम हो जाती है।
हार्ट अटैक की संभावना उन लोगों में ज्यादा होती है जो फिटनेस को लेकर लापरवाह तो होते ही है साथ में वो अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान नहीं देते हैं। वर्तमान समय में विश्व के तमाम देशों में लोगों के अंदर विटामिन की कमी की वजह से कई तरह के रोग हो रहे हैं।
सर्दी के मौसम में विटामिन ई का सेवन क्यों है जरूरी ? जानें कारण और विटामिन ई के मुख्य स्रोत।
अगर अपने हार्ट को फिट और यंग रखना है तो विटामिन ई का सेवन रोजाना की डाइट में जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप जरूरी हो तो सप्लीमेंट का सेवन कर सकते हैं अन्यथा अप विटामिन ई वाले फूड को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए।
विटामिन ई वाले फूड
[caption id="attachment_644276" align="alignnone" width="655"]सामान्यतया विटामिन ई हरी सब्जी और फल में पाया जाता है। सुखे मेवे में भी पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है। हम यहां पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई वाले खाद्य पदार्थों को सूचीबद्ध करते हैं। विटामिन ई की कमी के 4 लक्षण।
बादाम
मूंगफली
अखरोट
सूरजमुखी का तेल
गेहूं
सोयाबीन
मक्का
पेट का मोटापा कम करने और रात में बेहतर नींद के लिए कब और कौन सी एक्सरसाइज करनी चाहिए ?
Follow us on