गर्भवती महिलाओं को ज्यादा तनाव (Stress in pregnancy) नहीं लेना चाहिए। वैज्ञानिकों के अनुसार अत्यधिक तनाव अजन्मे बच्चे की शारीरिक वृद्धि को प्रभावित कर सकता है। तनाव न केवल मां के लिए बल्कि होने वाले बच्‍चे के लिए भी नुकसानदेह है। गर्भावस्‍था के दौरान यदि मां तनाव (Stress in pregnancy) लेती है तो इसके कारण गर्भवती महिला का ब्‍लड प्रेशर तो बढ़ता है साथ ही होने वाले बच्‍चे में आयरन की कमी हो जाती है। इससे समय पूर्व प्रसव यानी प्रीमेच्‍योर डिलीवरी का जोखिम भी बढ़ जाता है। ज्‍यादातर महिलाएं हैं तनावग्रस्‍त (Stress in pregnancy) वेल वुमन क्लिनिक गरुग्राम की कंसल्टेंट आब्स्टिट्रिशन