महिलाओं को होने वाली बहुत सारी बीमारियां पर्सनल हाइजीन में लापरवाही बरतने की वजह से होती हैं। काम की व्‍यस्‍तता या फि‍र लंबे समय तक बाहर रहने के कारण वे इस ओर ध्‍यान नहीं दे पातीं। जिससे यूटीआई सहित कई तरह के इन्‍फेक्‍शन और समस्‍याओं का उन्‍हें सामना करना पड़ता है। गर्मी में तो यह समस्‍या और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है। क्यों जरूरी है इंटीमेट हाइजीन इंटीमेट हाइजीन का ठीक तरह से ध्यानन न रखने के कारण यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) हो सकता है। साफ़-सफ़ाई की कमी के कारण बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ जाता है जिससे रैश़ेज व खुजली