• हिंदी

जब दिखें ये लक्षण, तो समझें वायु प्रदूषण से हो रहा है फेफड़ों को नुकसान

जब दिखें ये लक्षण, तो समझें वायु प्रदूषण से हो रहा है फेफड़ों को नुकसान
जब दिखें ये लक्षण, तो समझें वायु प्रदूषण से हो रहा है फेफड़ों को नुकसान। © Shutterstock

आरएमएल हॉस्पिटल (दिल्ली) के डॉ. देश दीपक बता रहे हैं किस तरह प्रदूषण हमारे फेफड़ों पर काफी बुरा असर (Air Pollution and Lung Health) डालता है और इसके लक्षण क्या हैं।

Written by Anshumala |Published : November 16, 2019 5:17 PM IST

इन दिनों प्रदूषण का स्तर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में खतरनाक स्थिति में पहुंच चुका है। आरएमएल हॉस्पिटल (दिल्ली) के डॉ. देश दीपक कहते हैं कि प्रदूषण के कारण फेफड़ों पर काफी बुरा असर (Air Pollution and Lung Health) होता है। फेफड़ों में जब आपको कुछ शुरुआती लक्षण जैसे गले में इर्रिटेशन, सांस लेने में समस्या, बलगम अधिक आना, आंखों में जलन, खांसी अधिक होना, सफोकेशन और चेस्ट टाइटनेस आदि नजर आ सकते हैं, जो बताते हैं कि वायु प्रदूषण से फेफड़ों पर दुष्प्रभाव (Air Pollution and Lung Health) पड़ रहा है। महसूस हो, तो ये कुता है। ऐसे में अस्थमा, क्रोनिक ब्रोनकाइटिस या सीओपीडी होने की अवस्था में प्रदूषण से क्या नुकसानहो सकता है। क्या है ये तीन रोग, किस तरह से एक-दूसरे से अलग हैं, जानें, एक्सपर्ट की राय...

प्रदूषण से संबंधित अन्य वीडियो देखने के लिए यहां करें क्लिक

Also Read

More News

घर से निकलें, तो जरूर पहनें एन 95 मास्क : डॉ. देश दीपक