मेरी उम्र 39 वर्ष है। मेरे पीरियड्स तब शुरु हुए जब मैं 14 साल की थी और तब से अब तक मेरे पीरियड्स 30 दिन के बाद ही आते थे। लेकिन पिछले सप्ताह मैं तब चौंक गयी जब मेरे पीरियड्स तकरीबन हफ्तेभर जल्दी आ गए। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है इसलिए मैं बहुत ज़्यादा चिंता में हूं। मैंने सुन रखा है कि 24-28 दिन का साइकल होता है लेकिन चूंकि मुझे हमेशा 30 दिन के बाद ही पीरियड्स आते थे इसलिए यह बहुत अजीब लग रहा है। मुझे किसी ने कहा कि शायद मुझे पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (polycystic ovarian