गांठ मस्से या छाले (Warts) शरीर के किसी भी हिस्से पर हो सकते हैं। ये समस्या ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) की वजह होती है। ये वायरस शरीर में प्रवेश कर कोशिकाओं को त्वचा की बाहरी सतह पर तेजी से विकसित करता है। क्या आप जानते हैं वार्ट्स कितने तरह के होते हैं? हाल ही में मेरे हाथ के अंगूठे के नीचे एक पैच विकसित हो गया था। मैंने नेल पॉलिश के जरिए इससे छुटकारा पाया। मैं आपसे अपना अनुभव साझा कर रहा हूं। मेरे हाथ के इस छोटे पीले रंग के पैच में तेज दर्द होता था जिस वजह से