Read this in English. अनुवादक – Usman Khan मुंह में छाले होना एक आम समस्या है। लगभग हर व्यक्ति जीवन में कम से कम एक बार इस समस्या से पीड़ित होता है। मुंह के छाले अलग-अलग कारणों से होते हैं। इनमें स्पाइसी फूड स्ट्रॉबेरी संतरे जैसे खट्टे फल खाना पुअर ओरल हाइजीन आदि इसके मुख्य कारण हैं। इस तरह के छाले छोटे होते हैं मगर दर्द बहुत देते हैं। इस समस्या के कारण आप न सही तरह से खाना खा पाते हैं और न ही बात कर पाते हैं। मुंह के छालों का अगर सही समय पर इलाज ना कराया