आपने कई बार सुना होगा कि डेंटल वेनीर (teeth or dental veneers) तकनीक का इस्तेमाल आपके खराब दांतों की वजह गायब स्माइल को वापस लाने के लिए किया जाता है। लेकिन आपको बता दें कि इस तकनीक का इस्तेमाल उबड़ खाबड़ और छोटे बड़े और टूटे दांतों के इलाज में भी किया जाता है। डेंटल वेनीर कई तरह के होते हैं और उनके अलग-अलग फायदे और नुकसान भी हैं। दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल में डेंटल सर्जरी डॉक्टर नीरज वर्मा आपको डेंटल वेनीर से जुड़े तमाम सवालों की जानकारी दे रहे हैं। डेंटल वेनीर क्या है? डेंटल वेनीर पतली वेफर की तरह