Read this in English. अनुवादक:Mousumi Dutta जब मैं छोटी थी तब मेरी माँ मुझे लू या सन स्ट्रोक से बचने के लिए कच्चे प्याज़ का सलाद नाश्ते में या लंच में देती थीं। वैसे तो ये सभी को पता है कि प्याज़ खाने के अनेक फायदे हैं। इसको खाने से लिबीडो लेवल बेहतर होने के साथ-साथ बालों का झड़ना भी कम होता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ये शरीर को शीतलता भी प्रदान करता है। लाल प्याज़ में क्वेरसेटीन नाम का केमिकल होता है जो एन्टी-हिस्टामीन जैसा काम करता है। हिस्टामिन के कारण हीट रैशेज़ होते