कान का मैल या इयरवैक्स का बनना क्या एक साधारण बात है? — जब हम अपने या बच्चों के कान में इयरवैक्स बनता देखते हैं तो यही सबसे पहला और आम सवाल है जो पूछा जाता है। आपको कितनी बार और कब-कब इयरवैक्स की सफाई करानी चाहिए? क्या यह किसी बीमारी का संकेत है? क्या इयरवैक्स बनते ही मुझे डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए? आपके मन में भी इनमें से कोई न कोई सवाल तो ज़रूर आया होगा। इसलिए आपकी मदद के लिए हमने बात की डॉ. अशिम देसाई से जो अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स मुंबई में सीनियर कंसल्टेंट( इएनटी) हैं।