• हिंदी

आंख में चोट लगने पर ऐसे करें प्राथमिक उपचार

आंख में चोट लगने पर ऐसे करें प्राथमिक उपचार

आंख पर चोट लग जाए, तो वक्त रहते लें Action!

Written by Editorial Team |Updated : January 5, 2017 8:37 AM IST

Read this in English

अनुवादक – Shabnam Khan

दुर्घटना कभी भी घट सकती है, चोट किसी को भी लग सकती है। इसलिए बेहतर है कि आप हर स्थिति के लिए तैयार रहें। शरीर के सामान्य हिस्सों में लगने वाली चोट और उससे जुड़े प्राथमिक उपचार के बारे में तो अक्सर लोगों को जानकारी होती है। लेकिन अगर आंख जैसे संवेदनशील अंग में चोट लग जाए, तो क्या करें, ये कम ही लोग जानते हैं। आंख पर चोट लगने पर तुरंत उपचार न किया जाए तो मामला बाद में गंभीर हो सकता है। यहां तक कि आंखों की रौशनी भी जा सकती है। मथुरा के नयाति मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के आई डिपार्टमेंट के कंसल्टेंट और हेड डॉक्टर रिशभ सलाह देते हैं कि जो लोग ऐसे काम करते हैं जिनसे आंखों को जोखिम होता है (वेल्डिंग, ग्राइंडिंग मशीन आदि का काम करने वाले लोग) उन्हें अपनी आंखों का बचाव करना चाहिए।

Also Read

More News

आंख में चोट लगने के बाद ये लक्षण सामने आते हैं:

  • दर्द
  • आंखों की रौशनी घटना
  • आंखों से पानी गिरना
  • आंख खोलने में परेशानी

1) आंख में कुछ चले जाने से लगने वाली चोट

कई बार दुर्घटनावश आंख में कोई चीज़ चली जाती है जैसे कि किसी धातु का टुकड़ा या कांच। ऐसे में–

  • आंखों को न मलें
  • देखें कि क्या वो टुकड़ा आंख के सफेद हिस्से में दिख रहा है
  • ऐसा होने पर तेज़ी से पलके झपकाएं, इससे वो निकल जाएगा
  • आंखों को ठंडे पानी से धोएं
  • आंख से कुछ निकालने के लिए ट्वीजर, नाखून या उंगली का इस्तेमाल न करें
  • अगर इन सबसे असर न पड़े तो आंखों पर हल्के से पट्टी बांध लें और डॉक्टर के पास जाएं।
  • अगर कॉर्निया में कुछ चला जाए तो कोशिश न करें, सीधा डॉक्टर के पास जाएं।

2) आंख में केमिकल जाने से लगने वाली चोट

अगर घर या ऑफिस में काम के दौरान आंख में केमिकल चले जाए तो:

  • पीड़ित को शांत करें और उसे कहें कि आंखें बंद न करें। ऐसा करने से केमिकल आंख में फंसकर और नुकसान पहुंचा सकता है।
  • तुरंत 15-30 मिनट के लिए पानी से आंख धोएं।
  • इस बीच मेडिकल हेल्प लें।
  • आंखों को न तो मलें और न ही उसपर पट्टी बांधें।

3) आंख से कोई चीज़ टकरा जाने पर

ये अक्सर बच्चों के मामले में होता है जब वो बॉल से खेलते हैं तो बॉल आंख में लग जाती है या फिर वयस्कों की आंख से भी कई चीज़ें टकरा जाता हैं। ऐसे में:

  • आंख पर ठंडा दबाव दें। सीधा बर्फ आंखों पर न लगाएं, उसे कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद गर्म दबाव दें। ऐसा आप कपड़े में फूंक मारकर भी कर सकते हैं।
  • अगर आंख नहीं खुल रही या ठीक से दिख नहीं रहा तो डॉक्टर के पास जाएं।

चित्र स्रोत - Shutterstock