Read this in English अनुवादक – Shabnam Khan बीयर पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर! अगर आप बीयर एक खास मात्रा में पीते हैं तो ये आपके शरीर के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। शोधकर्ताओं ने ये पाया है कि वो महिलाएं जो हफ्ते में दो बार बीयर पीती हैं उन्हें दिल का दौरा होने का कम खतरा होता है। गोदेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 32 साल का एक अध्ययन किया। इस अध्ययन में 1500 महिलाओं को शामिल किया गया। ये महिलाएं 38-60 साल की थीं। ये अध्ययन इन महिलाओं द्वारा पीने वाली बीयर वाइन और अन्य