इस साल अप्रैल 7 वर्ल्ड हेल्थ डे हैं और इसका थीम हैं – खाद्द सुरक्षा। साधारणतः बच्चे बड़ों की तुलना में ज्यादा बीमार पड़ते हैं क्योंकि उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (immune systems) कमजोर होती है लेकिन इस कारण के अलावा भी एक कारण और भी है साफ-सुथरा विहीन परिवेश। उनको हेल्दी फूड खिलाना जितना ज़रूरी होता है उतना ही सही तरह से पकाया हुआ खाना खिलाना भी समान तरह से ज़रूरी होता है। इसके साथ-साथ किचन और घर के दूसरे कमरों को रोजाना साफ करना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है। घर को ताजा हवा और प्रकाश के आवागमन के