• हिंदी

पार्टी में जाने से पहले 60 सेकेंड में दाँतों का पीलापन दूर करें

पार्टी में जाने से पहले 60 सेकेंड में दाँतों का पीलापन दूर करें

पलक झपकते दाँतों का पीलापन दूर करें।

Written by Editorial Team |Updated : January 4, 2017 7:37 PM IST

दाँतों का पीलापन आपके खूबसूरती के चार चाँद को आधा कर देता है। आपके दाँतों का पीलापन व्यक्तिगत स्वच्छता (personal hygiene) की कहानी कह देता है। वैसे तो दाँतों का पीलापन कई कारणों से होता है, जिनमें आम कारण हैं अत्यधिक मात्रा में चाय या कॉफी पीना। आपके दंत-चिकित्सक के पास और बाजार में दाँतों के पीलेपन को साफ करने के कई उपाय या केमिकल मिल जायेंगे। इनमें से अगर आप कुछ भी करना नहीं चाहते हैं और घरेलू उपाय के खोज में हैं तो आपको एक नायाब तरीके के बारे में बताते हैं। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू चाहिए। पढ़े-  60 सेकेंड में दाँत दर्द कैसे करें दूर

बेकिंग सोडा थोड़ा दानेदार होता है और यह दाँतों के ऊपर स्क्रबर का काम करता है। जबकि नींबू के रस में साइट्रिक एसिड (citric acid) होता है जो ब्लीचिंग एजेन्ट का काम करता है। बेकिंग सोडा का क्षारीय (alkaline) गुण नींबू के अम्लीय (acidity) गुण के प्रभाव को कम करता है। इसलिए दोनों का मिश्रण एक साथ अच्छी तरह से काम कर पाता है। पढ़े-  स्ट्रॉबेरी दाँतो पर जमे प्लैक को हटाता है

इस मिश्रण को कैसे बनायें?

Also Read

More News

• एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

• इस पेस्ट को टूथब्रश के मदद से दाँतों पर लगाकर एक मिनट के लिए छोड़ दें।

• मुँह को अच्छी तरह से धो लें और दाँतों के रंग में आए फर्क को देखें।

टिप- आप नींबू के रस के जगह पानि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मूल स्रोत- Get rid of yellow teeth in 60 seconds

अनुवादक- Mousumi Dutta 

चित्र स्रोत:  Shutterstock


हिन्दी के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारा हिन्दी सेक्शन देखिए।लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कीजिए।स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए न्यूजलेटर पर साइन-अप कीजिए।