जब आपको लगा कि आपके पीरियड फ़्लो खत्म हो गया है तो अचानक से आपको अपनी पैंटी में खून के धब्बे दिखते हैं। आप यह सोचकर इसे नज़रअंदाज न करें कि शायद आपके पीरियड्स जल्दी शुरु हो गए। यह सिर्फ रक्तस्राव हो सकता है और आपके पीरियड्स के बीच स्पॉटिंग के कई कारण हो सकते हैं। तनाव या एक गर्भ-निरोध का नया तरीका भी कुछ कारण हो सकते हैं। लेकिन आप यह कैसे पता करेंगी कि आपको स्पॉटिंग हो रही है या आपके पीरियड्स शुरू हो गए हैं? क्लाउडनाइन हॉस्पिटल बैंगलोर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. वेंकट बता रहे