यदि आपको भिंडी (lady finger) खाना पसंद नहीं, तो आज से ही खाना शुरू कर दें। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए भिंडी (lady finger for diabetic) एक दवा की तरह काम करती है। बेशक आप डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं, लेकिन भिंडी से भी आपको इसमें काफी राहत मिल सकती है। आप घर पर खुद से ही भिंडी को एक दवा की तरह इस्तेमाल में ला सकते हैं। भिंडी से एक खास नुस्खा आजमाकर देखिए, आपको डायबिटीज को कंट्रोल (bhindi for diabetes) करने में मदद मिलेगी। हम बताते हैं कि कैसे करें