Switch to Eng

Health, Fitness, Beauty & Diet | Pregnancy & Parenting | Diseases & Home Remedies | TheHealthSite.com

Eng
  • होम
  • कोरोना वायरस
  • फिटनेस
  • ब्यूटी
  • डिज़ीज़
    • कैंसर
    • डेंगू
    • टाइफॉइड
    • हेपेटाइटिस
    • टाइप 1 डायबिटीज
  • प्रेगनेंसी
  • पेरन्टींग
  • न्यूज
  • गैलरीज़
  • वीडियो
Home / Hindi /Diseases & Conditions /Dengue

Dengue

dengue-Fever-causes symptoms and treatment in-hindi सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, डेंगू संक्रमण दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में होने वाली एक आम समस्या है और लगभग 3 बिलियन लोग डेंगू से प्रभावित क्षेत्रों में रहते हैं। इनमें भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य भाग, चीन, अफ्रीका, ताइवान और मैक्सिको शामिल हैं। नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में सिर्फ भारत में डेंगू के 67,000 से भी अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि वर्ष 2017 डेंगू के मामले में भारत के लिए सबसे खराब साल था। 2017 में लगभग 1.88 लाख डेंगू के मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें से 325 लोगों ने इसके कारण अपनी जान गंवा दी थी।

डेंगू क्या है (What is Dengue)

डेंगू (Dengue) एक मच्छर जनित वायरल इंफेक्शन या डिजीज है। डेंगू होने पर तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते आदि निकल आते हैं। डेंगू बुखार (Dengue Fever) को हड्डी तोड़ बुखार (Breakbone fever) भी कहते हैं। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू होता है। यह संक्रमण फ्लेविविरिडे परिवार (Flaviviridae family) के एक वायरस के सेरोटाइप- डीईएनवी-1 (DENV-1), डीईएनवी-2 (DENV-2), डीईएनवी-3 (DENV-3) और डीईएनवी-4 (DENV-4) के कारण होता है। हालांकि, ये वायरस 10 दिनों से अधिक समय तक जीवित नहीं रहते हैं। जब डेंगू का संक्रमण गंभीर रूप ले लेता है, तो डेंगू रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ (Dengue Haemorrhagic Fever) होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें भारी रक्तस्राव (Heavy Bleeding), ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट, यहां तक ​​कि पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। डीएचएफ को डेंगू शॉक सिंड्रोम (Dengue shock syndrome) भी कहा जाता है। अधिक गंभीर मामलों में तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराने की जरूरत होती है वरना पीड़ित की जान भी जा सकती है। डेंगू का कोई विशिष्ट या खास उपचार उपलब्ध नहीं है। सिर्फ इसके लक्षणों को पहचानकर ही आप इस पर काबू पा सकते हैं।


डेंगू के लक्षण (Symptoms of Dengue)

डेंगू हल्का (Mild) या गंभीर (Severe) दोनों हो सकता है। ऐसे में इसके लक्षण भी अलग-अलग नजर आते हैं। खासतौर से बच्चों और किशोरों में माइल्ड डेंगू होने पर कई बार कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं। संक्रमित होने के बाद डेंगू के हल्के लक्षण चार से सात दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं। इन लक्षणों में तेज बुखार (104° F) के अलावा नीचे दिए गए लक्षण भी शामिल हैं :

  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • उल्टी
  • जी मिचलाना
  • आंखों में दर्द होना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  • ग्लैंड्स में सूजन होना

हालांकि, गंभीर मामलों में रक्तस्रावी बुखार या डीएचएफ (Dengue Haemorrhagic Fever) के होने का खतरा बढ़ जाता है। इस स्थिति में, रक्त वाहिकाएं (blood vessels) क्षतिग्रस्त हो जाती हैं और रक्त में प्लेटलेट काउंट की कमी होने लगती है। ऐसी स्थिति में निम्न लक्षण नजर आ सकते हैं:

  • गंभीर पेट दर्द
  • लगातार उल्टी होना
  • मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव
  • मूत्र, मल या उल्टी में खून आना
  • त्वचा के नीचे रक्तस्राव होना, जो चोट जैसा नजर आ सकता है
  • सांस लेने में कठिनाई
  • थकान महसूस करना
  • चिड़चिड़ापन या बेचैनी


डेंगू के जोखिम कारक (Risk Factors of Dengue)

विभिन्न कारक होते हैं, जो डेंगू से संक्रमित होने के जोखिम को बढ़ा सकते हैं। हम आपको नीचे कुछ ऐसे ही प्रमुख जोखिम कारकों के बारे में जानकारी दे रहें हैं:-

डेंगू पीड़ित क्षेत्र में रहना (Living in a dengue-prone area) : यदि आप उन क्षेत्रों में रहते हैं, जहां एडीज मच्छरों का प्रकोप अधिक है, तो आपके डेंगू से संक्रमित होने की संभावना स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है।

पहले डेंगू संक्रमण होना (Prior infection) : जिन लोगों को एक बार डेंगू हो जाता है, उनमें इस वायरल संक्रमण से प्रतिरक्षा नहीं हो पाती है। ऐसे में जब आपको दूसरी बार डेंगू होता है, तो अधिक गंभीर रूप से प्रभावित होने की संभावना बढ़ जाती है।

रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होना (Low immunity) : जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कमजोर होती है, उनमें भी डेंगू होने की संभावन अधिक होती है। ऐसे में बुजुर्ग लोग डेंगू के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। साथ ही, मधुमेह (Diabetes), फेफड़ों के रोग (lung diseases) और हृदय रोग (cardiovascular ailments) से पीड़ित लोगों में भी डेंगू होने की आशंका बढ़ जाती है।

लो प्लेटलेट काउंट (Low platelet count) : डेंगू तब और अधिक गंभीर हो जाता है, जब पीड़ित व्यक्ति के रक्त में प्लेटलेट (थक्का बनाने वाली कोशिकाएं) काउंट काफी कम होने लगता है। ऐसे में यदि आपका प्लेटलेट काउंट का स्तर पहले से ही कम है, तो दूसरों की तुलना में डेंगू से जल्दी संक्रमित हो सकते हैं।


डेंगू संबंधित जटिलताएं (Complications of Dengue)

यदि डेंगू का संक्रमण गंभीर है, तो यह आपके फेफड़ों, लिवर और हृदय को प्रभावित कर सकता है। ब्लड प्रेशर काफी कम हो सकता है। अत्यधिक गंभारी मामलों में यह घातक भी हो सकता है। डेंगू का संक्रमण गंभीर होने पर शरीर में निम्न जटिलताएं देखी जा सकती हैं:

  • पेट में गंभीर रूप से दर्द होना
  • लिवर में फ्लूइड का एकत्रित होना
  • रक्तस्राव
  • जी मिचलाना
  • सीने में तरल पदार्थ का जमा होना


डेंगू का निदान (Diagnosis of Dengue)

डेंगू का निदान आमतौर पर रोगी के लक्षणों और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाता है। आपका डॉक्टर आपके लक्षणों का मूल्यांकन करने के बाद निम्नलिखित परीक्षणों (Tests) का सुझाव दे सकता है-

पूर्ण रक्त गणना (Complete Blood Count ) : इस परीक्षण के जरिए शरीर में प्लेटलेट काउंट का पता चलता है। इन कोशिकाओं के काउंट का कम होना यह दर्शाता है कि डेंगू कितना गंभीर हो चुका है।

डेंगू एनएस1 एजी के लिए एलिसा टेस्ट (ELISA test for dengue NS1 Ag) : यह एक ब्लड टेस्ट है, जिसके जरिए डेंगू वायरस एंटिजेन (dengue virus antigen) का पता लगाया जाता है। हालांकि, यह संक्रमण के प्रारंभिक चरणों के दौरान नकारात्मक परिणाम दिखा सकता है। ऐसे में यदि किसी में डेंगू के लक्षण बने रहते हैं, तो यह टेस्ट दोबारा करवा लेना चाहिए।

पीसीआर टेस्ट (PCR for detecting viral DNA) : यह टेस्ट संक्रमण के पहले 7 दिनों में अधिक प्रभावी हो सकता है, जब एनएस1 एजी
टेस्ट का रिजल्ट संक्रमण होने के बावजूद भी नेगेटिव आता है।

सीरम आईजीजी और आईजीएम टेस्ट (Serum IgG and IgM test) : आमतौर पर यह टेस्ट बाद की अवस्था और स्थिति को जानने के लिए की जाती है। एक बार जब वायरस शरीर में प्रवेश कर जाता है, तो प्रतिरक्षा कोशिकाएं डेंगू वायरस के खिलाफ आईजीजी (IgG) और आईजीएम (IgM) एंटीबॉडीज का निर्माण करना शुरू कर देती हैं। इन एंटीबॉडीज का स्तर धीरे-धीरे बढ़ता है।


डेंगू का इलाज (Treatment of Dengue)

डेंगू के लिए कोई खास दवा या सटीक इलाज उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर बुखार, दर्द को नियंत्रित करने के लिए पेनकिलर जैसे पारासिटामोल दवा खाने के लिए दे सकता है। शरीर को हाइड्रेटेड रखकर डेंगू को कंट्रोल में रखना एक सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। ऐसे में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पानी पीना चाहिए। हालांकि, गंभीर लक्षणों वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत होती है। अत्यधिक गंभीर मामले में मरीज को नसों में तरल पदार्थ यानी इंट्रावेनस फ्लूइड (Intravenous fluid) या इलेक्ट्रोलाइट सप्लीमेंट दी जाती है। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और ब्लड ट्रांस्फ्यूजन के जरिए भी इलाज की जाती है। आप खुद से एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं का सेवन भूलकर भी ना करें, क्योंकि ये रक्तस्राव के जोखिम को बढ़ा सकते हैं।


डेंगू से बचाव (Prevention of Dengue)

मई 2019 में, अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) ने 9 से 16 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों में डेंगवैक्सिया (Dengvaxia) नामक एक डेंगू टीके का उपयोग करने के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि, भारत में अभी तक इस टीके को इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है। डेंगू एक संचारी रोग (communicable disease) है, जो मच्छरों द्वारा एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है। ऐसे में वैक्सीन के उपलब्ध नहीं होने से डेंगू से बचने का सिर्फ एकमात्र तरीका है खुद को मच्छरों से बचाकर रखना। जितना हो सके आप मॉस्किटो रेपलेंट्स, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को शाम होने से पहले बदं कर दें। शरीर को पूरी तरह से कवर करने वाले कपड़े पहनें। निम्न दिए गए उपायों को भी आप अपना सकते हैं:

  •  सुनिश्चित करें कि आसपास पानी इकट्ठा ना हो। कूलर का पानी बदलते रहें। पानी को ढंक कर रखें। इन जगहों पर ही मच्छर अंडे देते हैं।
  •  यदि कोई खुला जल स्रोत है, जिसे आप हटा नहीं कर सकते हैं, तो उसे या तो ढंक दें या फिर उपयुक्त कीटनाशक अप्लाई करें।

यह लेख फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (गुरुग्राम) के निदेशक, इंटरनल मेडिसिन डॉ. अमिताभ पार्ती द्वारा सत्यापित है।


More About Dengue

  • डेंगू बुखार में क्यों कम हो जाता है 'प्लेटलेट्स'? जानिए Platelet Count बढ़ाने के नैचुरल तरीके
    Dengue care

    डेंगू बुखार में क्यों कम हो जाता है 'प्लेटलेट्स'? जानिए Platelet Count बढ़ाने के नैचुरल तरीके

    डेंगू बुखार में प्‍लेटलेट्स का तेजी से कम होना खतरे की घंटी है। प्‍लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए यहां कुछ प्राकृतिक उपाय बताए गए हैं।

  • 7 दिनों तक बुखार ठीक न हो तो तुरंत कराएं डेंगू की जांच, जानिए क्या है डेंगू के लक्षण और उपचार
    Dengue alert

    7 दिनों तक बुखार ठीक न हो तो तुरंत कराएं डेंगू की जांच, जानिए क्या है डेंगू के लक्षण और उपचार

    डेंगू बुखार का कारण डेंगू वायरस है, जो मच्‍छर के काटने से शरीर में फैलता है। अगर आपको लंबे समय से बुखार है तो तुरंत इसकी जांच कराएं।

  • डेंगू डाइटः डेंगू से जल्दी ठीक होने के लिए कौन से फूड खाने चाहिए और कौन से नहीं, ऐसी बनाएं अपनी डाइट
    Dengue alert

    डेंगू डाइटः डेंगू से जल्दी ठीक होने के लिए कौन से फूड खाने चाहिए और कौन से नहीं, ऐसी बनाएं अपनी डाइट

    Dengue Diet For Fast Recovery: डेंगू से बचाव के लिए सही समय पर दवाओं के अलावा, आपकी डाइट डेंगू से रिकवरी में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है। सही फूड्स का चुनाव और गलत फूड्स से दूरी आपको डेंगू से जल्दी रिकवरी में मदद करेगी।

  • कोरोना काल में जीवन रक्षक है गिलोय पाउडर से तैयार काढ़ा, मिलाएंगे ये 6 हर्ब्स तो बढ़ेगी इम्यूनिटी
    Benefits Of Giloy

    कोरोना काल में जीवन रक्षक है गिलोय पाउडर से तैयार काढ़ा, मिलाएंगे ये 6 हर्ब्स तो बढ़ेगी इम्यूनिटी

    कोरोना काल में इम्यूनिटी मजबूत करना है, तो घर का बना काढ़ा पिएं। खासकर, गिलोय का काढ़ा पीने से फ्लू, गले में खराश या अन्य कोई इंफेक्शन से बचाव होता है। इम्यून पावर कमजोर है, तो आप गिलोय से तैयार काढ़े का सेवन (Giloy ka kadha ke fayde) करें। जानें, गिलोय काढ़ा के सेहत लाभ और बनाने का तरीका...

  • World Mosquito Day 2020: मच्छर काटने से होती हैं ये 6 खतरनाक बीमारियां, हर साल मरते हैं करीब 7 लाख लोग

    World Mosquito Day 2020: मच्छर काटने से होती हैं ये 6 खतरनाक बीमारियां, हर साल मरते हैं करीब 7 लाख लोग

    मच्छर दिखने में छोटा जरूर लगता है लेकिन लोगों की जान लेने में यह बहुत माहिर है। मच्छर ऐसी प्रजाती है जो हर साल लाखों लोगों की जान लेती है जबकि कई लाख लोगों को बेबस और हॉस्पिटलाइज्ड करती है। आंकड़े बताते हैं कि दुनियाभर में हर साल लगभग 7 लाख लोग मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आकर मरते हैं। इसमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस और लसीका फाइलेरिया (एलिफेंटिएसिस) समेत जापानी एन्सेफलाइटिस जैसे वायरस शामिल हैं। आज हम आपको मच्छर काटने से होने वाली 6 गंभीर बीमारियों के बारे में बता रहे हैं। यदि कोई भी मरीज इनमें से किसी भी वायरस का शिकार होता है तो उसे बिना वक्त गवाए डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपना इलाज करना चाहिए।

  • दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू और मलेरिया के मामले, इस तरह रखें खुद को सेफ

    दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू और मलेरिया के मामले, इस तरह रखें खुद को सेफ

    यूं तो डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां मानसून के मौसम में हर साल ही आंतक मचाती हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के चलते इस तरह किसी का खास ध्यान नहीं गया। लेकिन इसका मतलब कतई यह नहीं है कि इस साल डेंगू और मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों के मामले सामने आए ही नहीं।

  • प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए डेंगू में पिएं कीवी का जूस, इन 4 बीमारियों में भी होगा लाभ
    Anti stress food

    प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाने के लिए डेंगू में पिएं कीवी का जूस, इन 4 बीमारियों में भी होगा लाभ

    Benefits of Kiwi Juice: डेंगू होने पर कीवी खाना फायदेमंद होता है। इसके सेवन से प्लेटलेट्स काउंट बढ़ता है। इतना ही नहीं कीवी फल को खाने और इसका जूस पीने से तनाव से बचाव होता है। जानिए, कीवी जूस पीने के अन्य फायदे क्या हैं...

  • सावधान, भारतीयों के लिए घातक हो सकता है कोरोनावायरस और डेंगू का एक साथ होना, जानें क्यों
    Coronavirus

    सावधान, भारतीयों के लिए घातक हो सकता है कोरोनावायरस और डेंगू का एक साथ होना, जानें क्यों

    एक शोध में यह बात सामने आई है कि जिन लोगों को पहले डेंगू हो चुका है, वे अगर कोरोनावायरस से संक्रमित होते हैं, तो उनकी कोविड-19 की टेस्ट की रिपोर्ट गलत आ सकती है। ऐसा इसलिए संभव है, क्योंकि कोरोनावायरस और डेंगू के एंटीबॉडी आपस में मिलने के बाद जांच पर नेगेटिव असर डाल सकते हैं।

  • Seasonal Diseases: बदलते मौसम में हो सकती हैं ये बीमारियां, जान लें फ्लू और कोरोना फीवर में फर्क
    Cold cough

    Seasonal Diseases: बदलते मौसम में हो सकती हैं ये बीमारियां, जान लें फ्लू और कोरोना फीवर में फर्क

    मौसम बदल रहा है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश, ऐसे में सर्दी-जुकाम और बुखार होने का खतरा बढ़ जाता है। कोरोना का भी प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसमें भी खांसी-सर्दी, बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। ऐसे में कोरोना फीवर और सामान्य बुखार में फर्क और लक्षणों को समझना होगा।

  • National Dengue Day 2020 : जानिए, कैसा होता है डेंगू का मच्छर, कब होता है व्यक्ति पर इसके काटने का असर
    Dengue cause

    National Dengue Day 2020 : जानिए, कैसा होता है डेंगू का मच्छर, कब होता है व्यक्ति पर इसके काटने का असर

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से हर साल 16 मई को 'राष्ट्रीय डेंगू दिवस' (National Dengue Day 2020) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक (Dengue Awareness) करना है।

  • Dengue Fever: दिल्ली में कोरोना के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, क्या है डेंगू, कारण, लक्षण, बचाव के उपाय
    Delhi dengue

    Dengue Fever: दिल्ली में कोरोना के साथ बढ़ा डेंगू का खतरा, क्या है डेंगू, कारण, लक्षण, बचाव के उपाय

    Dengue fever symptoms: दिल्ली में जहां कोविड-19 मामलों (Coronavirus in Delhi) से निपटने की हर संभव कोशिशें की जा रही हैं, तो वहीं मलेरिया (Malaria) और डेंगू (Dengue) के मामले भी धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना के साथ-साथ आपको डेंगू से भी खुद को बचा कर रखना होगा। इसके लिए डेंगू के लक्षणों, कारण और उपचार को जरूर जान लें।

  • श्रीलंका में डेंगू का प्रकोप महामारी के स्तर तक पहुंचा
    Dengue fever

    श्रीलंका में डेंगू का प्रकोप महामारी के स्तर तक पहुंचा

    गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (जीएमओए) के सचिव हरिता अलुथगे ने शनिवार को डेली मिरर को बताया कि जहां कोलंबो, गम्पहा और कैंडी 87,000 से अधिक सामने आए मामलों में 50 प्रतिशत के साथ सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं, वहीं पहली बार जाफना से डेंगू के प्रकोप का मामला सामने आया है।

  • Dengue : उप्र में डेंगू का डंक, अब तक 7598 लोग चपेट में
    Dengue deaths

    Dengue : उप्र में डेंगू का डंक, अब तक 7598 लोग चपेट में

    उत्तर प्रदेश में इन दिनों डेंगू (Dengue in UP) का कहर जारी है। अब तक इसकी चपेट में 7598 लोग आ चुके हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदार लोग इस पर ठोस कदम उठाने की बजाय टाल-मटोल में डटे हैं।

  • लखनऊ : 4 दिनों में डेंगू के 61 मामले सामने आए
    Dengue fever

    लखनऊ : 4 दिनों में डेंगू के 61 मामले सामने आए

    स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार से लेकर बुधवार तक ये मामले सामने आए हैं और लखनऊ शहर में जनवरी से लेकर अब तक डेंगू के रोगियों की संख्या 811 हो गई है। उत्तर प्रदेश में किसी भी शहर के लिए ये आंकड़े सर्वाधिक हैं।

  • अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती, जानें डेंगू के लक्षण और जल्दी स्वस्थ होने के लिए हेल्दी डाइट
    Coconut water

    अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती, जानें डेंगू के लक्षण और जल्दी स्वस्थ होने के लिए हेल्दी डाइट

    अभिनेत्री पवित्रा पुनिया को डेंगू की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेत्री के करीबी सूत्र के अनुसार, चार दिन पहले उपचार के दौरान बीमारी का पता चला था और तब से वह अस्पताल में हैं। जानें, कैसे आप डेंगू के लक्षणों को पहचानकर उससे उबर सकते हैं।

  • डेंगू बुखार से उबरने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करें
    Dengue care

    डेंगू बुखार से उबरने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन जरूर करें

    डेंगू बुखार में हेल्दी डाइट के साथ ऐसे फूड की जरूरत होती है, जो प्लेटलेट्स काउंट को बढ़ा सके. डेंगू फीवर में ब्रोकली, अनार, नारियल पानी, कीवी फ्रूट, पालक जैसे फूड का सेवन फायदेमंद होता है. अगर डेंगू हेल्द टिप्स में देखें तो पपीता की पत्तियों का सेवन भी प्लेटकाउंट बढ़ाने में मददगार होती हैं.

  • पटना में जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन, अब डेंगू ने पसारे पांव
    Dengue fever

    पटना में जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन, अब डेंगू ने पसारे पांव

    पटना के जलजमाव वाले क्षेत्रों (water logging in Patna) के अलावा यहां डेंगू (Dengue in patna) ने भी पांव पसारने प्रारंभ कर दिए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 1,500 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पहचान की गई है।

  • दिल्ली में डेंगू के मामले 2019 में घटकर आधे हो गए : केजरीवाल
    Dengue fever

    दिल्ली में डेंगू के मामले 2019 में घटकर आधे हो गए : केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की डेंगू के खिलाफ मुहिम के परिणामस्वरूप डेंगू के मामलों को संख्या में कमी आई है और यह संख्या इस साल अब तक 467 रही है, जो बीते साल 830 थी।

  • पटना में जलभराव, डेंगू के प्रकोप का अंदेशा
    Dengue fever

    पटना में जलभराव, डेंगू के प्रकोप का अंदेशा

    ठहरे हुए पानी में मच्छरों के पनपने से बिहार की राजधानी में डेंगू का प्रकोप फैलने की आंशका बढ़ गई है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, बीते चार दिनों में बुखार के 640 मरीज जांच में डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। अनाधिकारिक तौर पर बताया गया है कि पटना शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 तक पहुंच सकती है।

  • डेंगू और चिकनगुनिया में कैसे अंतर करें, जानें पहचान के लक्षण
    Chikungunya virus infection

    डेंगू और चिकनगुनिया में कैसे अंतर करें, जानें पहचान के लक्षण

    डेंगू और चिकनगुनिया की पहचान करने में ही लोग गलती कर जाते हैं. डेंगू और चिकनगुनिया का इलाज न करके सामान्य बुखार या मलेरिया का इलाज करने लगते हैं. इससे डेंगू के मरीज की जान का खतरा बढ़ जाता है.

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • »
Read Disclaimer

कोरोनावायरस अपडेट्स

कोरोनावायरस अपडेट्स

COVID-19 से रहें अप-टू-डेट

  • भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटों में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई दर्ज़
  • बिहार में कोरोना की दूसरी लहर, 'सात फेरों' पर लगा ग्रहण, शादियों की तिथियां लगीं टलने
  • होम आइसोलेशन में हल्के लक्षणों वाले कोरोना मरीज यूं करें अपना इलाज, जल्द होंगे रिकवर
  • राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा भी संक्रमित होने के बाद हॉस्पिटल में हुए भर्ती
  • अभिनेत्री समीरा रेड्डी के साथ उनके दोनों बच्चों को भी हुआ कोरोना संक्रमण, एक्ट्रेस ने बताया बच्चों में दिखे कोविड संक्रमण के कौन-से लक्षण

Recent Posts

  • Nashik Horror: 22 COVID Patients Dead As Tanker Leak Disrupts Oxygen Supply
  • Physicians Struggling With Loneliness and Sleep problems: Heartfulness Meditation May Help
  • COVID-19 Live Updates: India sees 2,023 deaths in past 24 hours
  • COVID-19: Multivitamins, Omega-3 May Cut Coronavirus Infection Risk In Women
  • Can Use of Epidurals During Labour Increase Risk of Autism in Children?

Health Calculators

BMI Calculator
bmi Calculator
Ideal Body Weight
ideal body weight
Daily Calorie Intake
Daily calorie intake
Calories Burned
calories burned

Health News in Hindi

Covid Vaccination in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में अब तक लगायी जा चुकी हैं कि एक करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन

भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटों में करीब 3 लाख नए मामले, 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई दर्ज़

Oxygen tanker leaks in Maharashtra: महाराष्‍ट्र में ऑक्‍सीजन टेंकर लीक होने से 22 लोगों की मौत, वेंटिलेटर पर थे सभी कोरोना मरीज

कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग घर पर बनाएं गिलोय का काढ़ा और जूस, जानें दिन में कितनी मात्रा पीने से बूस्ट होगी इम्यूनिटी

Covishield Vaccine New Price in India: अब इतने रुपये में मिलेगी कोविशील्‍ड की 1 डोज, कंपनी ने बताई वैक्‍सीन की नई कीमत

Read All

Recent Posts

  • Nashik Horror: 22 COVID Patients Dead As Tanker Leak Disrupts Oxygen Supply
  • Physicians Struggling With Loneliness and Sleep problems: Heartfulness Meditation May Help
  • COVID-19: Multivitamins, Omega-3 May Cut Coronavirus Infection Risk In Women
  • COVID-19 Live Updates: India sees 2,023 deaths in past 24 hours
  • Can Use of Epidurals During Labour Increase Risk of Autism in Children?

About The health Site

TheHealthSite.com is India's largest health site with more than 40 lakh unique visitors per month. We focus on fitness, beauty, health, pregnancy and more.

Most popular health and wellness website in India in 2012 at the Website of the year awards.

health@corp.india.com
+91 – 22 – 6697 1234
Landline Phone number 91 – 22 – 2490 0302.

ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LTD, 18th floor, A-Wing, Marathon Futurex, N. M. Joshi Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra 400013.

Useful Links

  • Weight Loss
  • Keto Diet Tips
  • Skin Care Tips
  • Intermittent Fasting
  • Apple Cider Vinegar
  • Ashwagandha
  • Cancer
  • Pneumonia
  • Diarrhoea
  • Dengue
  • Typhoid
  • Tuberculosis
  • Chickenpox
  • Chikungunya
  • Depression
  • Hepatitis
  • Diabetes
  • Type 2 diabetes
  • Arthritis
  • Swine Flu
  • Baby Names
  • Cough and cold
  • Heart Attack
  • Breast Cancer
  • Ebola Virus
  • Dengue
  • Malaria
  • International Yoga Day
  • Hypotension
  • Heart Failure
  • Asthma
  • Brain Tumour
  • Celebrity Fitness
  • Goitre
  • HIV/AIDS

We respect your privacy

  • Disclaimer
  • Privacy Policy
  • Contact Us
  • Author Profiles

Copyright © 2021 Zee Entertainment Enterprises Limited. All rights reserved.