राजधानी की हवा लगातार 'very poor' कैटेगरी में बनी हुई है। हालात ये हैं कि अगर दिल्‍ली की हवा में सुधार नहीं होता है तो लोग बहुत जल्‍दी गंभीर रोगों का शिकार हो सकते हैं। द सिस्‍टम ऑफ एयर क्‍वॉलिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च टीम का कहना है कि दिल्‍ली की हवा लगातार 'very poor' कैटेगरी में है। यानि कि दिल्‍ली का AQI 342 पर है। बता दें कि यदि AQI 0-50 होता है तो ये good कैटेगरी में माना जाता है यदि AQI 51-100 होता है तो इसे satisfactory माना जाता है यदि 101-200 होता है तो इसे