Covid-19 Symptoms: कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में जहां लगातार रिसर्च हो रही है। वहीं इस संक्रमण के लक्षणों (Covid-19 Symptoms ) के बारे में भी वैज्ञानिकों को नयी-नयी जानकारियां धीरे-धीरे पता चल रही हैं। जैसा कि कोविड-19 संक्रमण श्वसन मार्ग (Respiratory Tract) से जुड़ी एक बीमारी है और सबसे पहले रेस्परेटरी ट्रैक्ट पर ही हमला करती है। कोरोना के लक्षण साधारण फ्लू (Common Flu) के लक्षणों जैसे होते हैं जो कि सर्दियों में होने वाली एक आम बीमारी है। लेकिन फ्लू की तरह कोविड-19 जल्द ठीक नहीं होता और इसकी अनदेखी करना घातक साबित हो सकता है। (Covid-19 Symptoms)