Covid-19 Spread: कोविड-19 संक्रमण के प्रसा से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। वैज्ञानिको का दावा है कि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से बाहर निकलने वाली कफ की बूंदें 6 मीटर से अधिक दूरी तक फैल सकती है। हाल ही में एक रिसर्च किया गया जिसमें सामने आया कि खांसी होने पर कफ की एक बूंद हवा में 2 मीटर/ प्रति सेकंड की गति से से 6.6 मीटर तक की यात्रा कर सकती है। जब हवा में रूखापन अधिक हो तो कफ की छोटी बूंद इससे भी ज्यादा दूरी तक यात्रा कर सकती है। (Covid-19 Spread in hindi) कफ