Covid-19 Death Risk: कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बुज़ुर्गों खासकर, 65 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को अधिक है। साथ ही ऐसे लोग जो किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी कोरोना संक्रमण होने और इसकी वजह से मृत्यु का ख़तरा बहुत अधिक है। कोरोना महामारी की शुरुआत से ही ऐसे लोगों को सावधनान रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा जाता रहा है। लेकिन, हाल ही में वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कम उम्र के युवाओं को भी कोविड-19 की वजह से मृत्यु का ख़तरा बहुत अधिक है। (Covid-19 death risk in youngsters)
यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड, अमेरिका (University of Maryland, US) के एक आंकलम के अनुसार, 20 और 30 वर्ष जैसी छोटी उम्र की आबादी में भी कोरोना मृत्यु का ख़तरा बढ़ा देता है। यूनिवर्सिटी द्वारा, अमेरिका के 613 अस्पतालों में भर्ती कुल 67000 हजार कोविड-19 मरीज़ों पर एक स्टडी की गयी। इस अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि कुछ विशेष स्थितियों में कोविड-19 की वजह से मृत्यु का रिस्क बहुत अधिक बढ़ जाता है जो इन मरीज़ों में देखी गयीं। इस स्टडी के परिणाम जर्नल इंफेक्शियश डिज़िज़ेज़ (journal Clinical Infectious Diseases) में प्रकाशित किए गए।
इस स्टडी का यह भी दावा है कि,
ऐसे में रिसर्चर्स का मानना है कि इन आंकड़ों को एंटीबॉडी थेरेपी देने से जुड़े निर्णय लेते समय ध्यान में रखना चाहिए। वैज्ञानिकों के अनुसार हेल्थकेयर प्रोवाइड अगर इन स्थितियों पर गौर करते हुए जल्द से जल्द एंटीबॉडी थेरेपी देते हैं तो अस्पताल में दाखिल होने की संभावना को भी कम किया जा सकता है। (Covid-19 death risk among men)
Follow us on