क्या डायबिटीज़ के मरीज़ों को कोरोना का ख़तरा अधिक है?
Coronavirus and Diabetes: कोरोना वायरस के प्रसार (Coronavirus pandemic spread) में तेज़ी आ रही है। भारत में गुरूवार 18 मार्च तक 170 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गयी। वहीं दुनियाभर हज़ारों लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दीं। कोविड-19 (covid-19) के खतरे और इससे जुड़ी ग़लतियों से बचने के बीच यह बात भी बार-बार उठ रही है कि क्या डायबिटीज़ यानि हाई ब्लड शुगर लेवल वाले मरीज़ों को कोरोना वायरस का ख़तरा अधिक है? (facts about Coronavirus and Diabetes in hindi)
Foods to boost immunity: इम्यून सिस्टम मज़बूत बनाने के लिए खाएं प्रोबायोटिक्स से भरपूर फूड्स
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाई ब्लड शुगर वाले लोगों यानि डायबिटीज़ मरीज़ों को कोरोना वायरस का ख़तरा दूसरों से अधिक है। इसी तरह निमोनिया का ख़तरा भी इन लोगों को काफी अधिक है। जैसा कि हाई ब्लड शुगर की वजह से डायबिटिक्स का इम्यून सिस्टम पहले से ही कमज़ोर रहता है। इसीलिए, डायबिटिक्स को कोविड-19 (COVID-19) से बचने के लिए खास सावधानियां बरतनी चाहिए।
जैसा कि बाकी के लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए हाइजिन का ध्यान रखते हैं। इसीलिए, अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से साफ करें। सैनिटाइज़र का प्रयोग करें। खासकर, जो लोग अस्पताल में काम करते हैं या किसी वजह से अस्पताल, क्लिनिक या डिसपेंसरी जैसी जगहों पर उनका आना-जाना अधिक है वो, हाइजिन के मामले में बिल्कुल कोताही ना बरतें। अगर, आपके आसपास किसी को सर्दी-ज़ुकाम, खांसी या बुखार हुआ हो तो, उससे दूरी बनाकर रखें।(social distancing)
इंफेक्शन से बचने के लिए मास्क पहनें। अगर, आपको इंफेक्शन हो चुका है तो, दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी मास्क ज़रूर पहनें।
डायबिटिक्स के लिए अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखना बहुत अहम है। ध्यान में रखें कि किसी भी तरह के इंफेक्शन से ब्लड ग्लूकोज़ लेवल बढ़ सकता है और इससे, स्थिति और भी गम्भीर हो सकती है। अगर, आपका ब्लड शुगर लेवल बहुत ज़्यादा है तो, तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। जिससे, जल्द से जल्द इसे नियंत्रित करने के प्रयास किए जा सकें।
Blood Sugar Levels: डायबिटीज़ डायट में ज़रूर शामिल करें कलौंजी, ब्लड शुगर लेवल रखेगा अंडर कंट्रोल
Follow us on