Coronavirus spread : कोरोनावायरस को लेकर अब नए तरह के रिसर्च किए जा रहे हैं। कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए गरारे करना हाथ धोना इत्यादि लोगों का डेली रुटीन हो गया है। पर अब लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। अब लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि क्या कपड़े और जूतों के माध्यम से भी कोरोनावायरस (Coronavirus spread) हमारे घर में प्रवेश कर सकता है? हम में से बहुत से ऐसे लोग हैं जो ग्रोसरी औोर अन्य सामान लेने के लिए घर (Coronavirus spread) से बाहर जाते हैं। वहीं अब