Switch to Eng

Health, Fitness, Beauty & Diet | Pregnancy & Parenting | Diseases & Home Remedies | TheHealthSite.com

Eng
  • होम
  • कोरोना वायरस
  • फिटनेस
  • ब्यूटी
  • डिज़ीज़
    • कैंसर
    • डेंगू
    • टाइफॉइड
    • हेपेटाइटिस
    • टाइप 1 डायबिटीज
  • प्रेगनेंसी
  • पेरन्टींग
  • न्यूज
  • गैलरीज़
  • वीडियो
Home / Hindi / Health News / Covid-19 Live Updates: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 1,08,71,294 अब तक 1,55,158 लोगों की मौत

LIVE Covid-19 Live Updates: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 1,08,71,294 अब तक 1,55,158 लोगों की मौत

कोविड-19 इंफेक्शन से जुड़ी ताजा जानकारी और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े हमसें।

By: Editorial Team   | | Updated: February 11, 2021 11:51 am
Tags: Coronavirus  coronavirus outbreak  COVID-19  

Coronavirus live blog in Hindi: भारत में कोरोनावायरस (Covid-19 live updates in india) मामलों में अब लगातार कमी देखी जा रही है।  स्वास्थ मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 1,08,71,294 चुकी है, जिसमें कुल एक्टिव केसेज 1,44,266 हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस से अब तक देश में 1,55,399 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1,05,71,629  लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा, अब तक करीब 68,00,000 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Published : February 11, 2021 11:50 am | Updated:February 11, 2021 11:51 am

लाइव अपडेट

13:06 IST 8 Feb

तेलंगाना में कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.83 फीसदी हुई

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में 197 लोगों के ठीक होने के बाद कोविड-19 रिकवरी दर बढ़कर 98.83 प्रतिशत हो गई है। जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की औसत दर 97.2 प्रतिशत है। राज्य में दर्ज हो रहे नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के अनुसार, राज्य में अब ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 2,92,229 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,842 हो गई है। इनमें से 751 ऐसे लोग हैं, जो घर पर या इंस्टीट्यूशनल आइसोलेशन में हैं। राज्य में पिछले 24 घंटों में 101 नए मामले और 2 मौतें दर्ज हुईं हैं। अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,95,682 और मरने वालों की संख्या 1,611 हो गई है। राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है, वहीं राज्य की मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है। इनमें से भी 55.04 फीसदी मरीज ऐसे थे, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
हर सप्ताहांत की तरह इस सप्ताहांत में भी मामलों की संख्या कम रही। हफ्ते के बाकी दिनों में होने वाले 40,000-45,000 परीक्षणों की तुलना में रविवार को 18,252 नमूनों का ही परीक्षण किया गया। ग्रेटर हैदराबाद में केवल 24 मामले दर्ज हुए। वहीं रंगारेड्डी जिले में 10 मामले दर्ज किए गए। 10 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया। वहीं बाकी 21 जिलों में मामलों की संख्या एक अंक में रही। बता दें कि कोविड रोगियों का इलाज कर रहे अस्पतालों के 92 प्रतिशत से अधिक बेड खाली हैं। इसमें सरकारी और निजी दोनों ही अस्पताल शामिल हैं।

13:04 IST 8 Feb

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.6 करोड़ : जॉन हॉपकिन्स

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.6 करोड़ तक पहुंच चुकी है जबकि 23.1 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 106,056,229 हैं और 2,315,156 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 27,004,529 मामलों और 463,433 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 10,826,363 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,447,165), ब्रिटेन (3,957,177), रूस (3,923,461), फ्रांस (3,395,981), स्पेन (2,941,990), इटली (2,636,738), तुर्की (2,531,456) जर्मनी (2,291,673), कोलंबिया (2,157,216), अर्जेंटीना (1,980,347), मेक्सिको (1,932,145), पोलैंड (1,550,255), दक्षिण अफ्रीका (1,476,135), ईरान (1,466,435), यूक्रेन (1,288,669), पेरू (1,180,478), इंडोनेशिया (1,157,837), चेक रिपब्लिक (1,034,975) और नीदरलैंड (1,019,720) हैं।
वर्तमान में 230,034 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (166,200) और चौथे पर भारत (154,996) है। इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देशों में ब्रिटेन (112,681), इटली (91,273), फ्रांस (79,111), रूस (75,430), जर्मनी (61,602), स्पेन (61,386), ईरान (58,469), कोलंबिया (55,993), अर्जेंटीना (49,171), दक्षिण अफ्रीका (46,290), पेरू (42,121), पोलैंड (39,087), इंडोनेशिया (31,556), तुर्की (26,797), यूक्रेन (24,828), बेल्जियम (21,352) और कनाडा (20,760) शामिल हैं।

13:02 IST 8 Feb

देश में कोविड के 11,831 नए मामले, 84 मौतें दर्ज

देश में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट का ट्रेंड लगातार जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पूरे देश में केवल 11,831 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद सोमवार को मामलों की कुल संख्या 1,08,38,194 हो गई है। वहीं 84 नई मौतों के बाद देश में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,55,080 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को ये जानकारी दी। पिछले कई दिनों से देश में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या 15 हजार से कम दर्ज हो रही है। वहीं मौतों का आंकड़ा भी एक महीने से 200 से कम रहा है। 19 जनवरी को देश में इस साल के सबसे कम 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे। वहीं पिछले साल 3 जून को अब तक के सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 11,904 रोगियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के बाद अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,05,34,505 हो गई है। अब रिकवरी दर 97.2 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 7 फरवरी तक 20,19,00,614 नमूनों का परीक्षण किया गया है। वहीं रविवार को 5,32,236 नमूनों का परीक्षण किया गया था। बता दें कि कोरोनावायरस वैक्सीन – कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। इसके तहत अब तक 58,12,362 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वैक्सीन डोज देने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि कई देशों ने हमसे पहले टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया था।

13:40 IST 6 Feb

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 10.53 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 10.53 करोड़ के पार पहुच चुकी है जबकि 22.9 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 105,346,199 हैं और 2,296,700 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 26,804,927 मामलों और 459,278 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 10,802,591 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (9,447,165), ब्रिटेन (3,922,910), रूस (3,891,274), फ्रांस (3,355,678), स्पेन (2,941,990), इटली (2,611,659), तुर्की (2,516,889) जर्मनी (2,276,371), कोलंबिया (2,142,660), अर्जेंटीना (1,970,009), मेक्सिको (1,899,820), पोलैंड (1,539,564), दक्षिण अफ्रीका (1,470,516), ईरान (1,452,380), यूक्रेन (1,280,501), पेरू (1,158,337), पेरू (1,158,337), इंडोनेशिया (1,134,854), चेक रिपब्लिक (1,021,477) और नीदरलैंड (1,011,636) हैं।
वर्तमान में 230,034 मौतों के साथ मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे स्थान पर है। इसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (162,922) और चौथे पर भारत (154,823) है। इस बीच, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (111,477), इटली (90,618), फ्रांस (78,749), रूस (74,520), स्पेन (61,386), जर्मनी (60,843), ईरान (58,336), कोलंबिया (55,403), अर्जेंटीना (48,985), दक्षिण अफ्रीका (45,902), पेरू (41,538), पोलैंड (38,712), इंडोनेशिया (31,202), तुर्की (26,577), यूक्रेन (24,599), बेल्जियम (21,603) और कनाडा (20,603) हैं।

13:38 IST 6 Feb

भारत में कोरोना के 11,713 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 11,713 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,08,14,304 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक हफ्ते से, देश में रोजाना 15,000 से कम नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, दैनिक कोविड-19 की मौत का आंकड़ा एक महीने से अधिक समय से 300 से कम है। 19 जनवरी को, भारत ने 10,064 नए मामले दर्ज किए थे, जो इस साल सबसे कम है। पिछले साल, 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 95 और कोवि-19 मौतें होने के साथ इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,54,918 हो चुकी है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 14,488 रोगियों को एक दिन में अस्पताल से छुट्टी देने के बाद वर्तमान में 1,48,590 सक्रिय मामले हैं। अब तक, 1,05,10,796 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
रिकवरी दर बढ़कर 97.2 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि कुल 20,06,72,589 नमूनों का परीक्षण 5 फरवरी तक किया गया है। इनमें से 7,40,794 नमूनों का शुक्रवार को परीक्षण किया गया। 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से भारत में कोरोना वैक्सीन की लगभग 54,16,849 खुराक दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत देश में टीकाकरण के मामले में विश्व स्तर पर पांचवें स्थान पर है, भले ही कई देशों ने भारत से पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू किए थे।

16:04 IST 4 Feb

उप्र : 2.45 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका

उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ लगभग 2.45 लाख स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण कराया जाएगा। राज्य में 29 जनवरी तक कुल 6.71 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाए जाने का लक्ष्य बनाया गया था, जिनमें से 4,63,793 को टीका लगाया जा चुका है, जो कि टार्गेट का लगभग 69 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा, “उत्तर प्रदेश में टीकाकरण पर चल रहा कार्य अनुकरणीय है। इस मामले में राज्य पहले नंबर पर है।”

राज्य सरकार ने पहले चरण में टीकाकरण के लिए 9.06 लाख स्वास्थ्य कíमयों की सूची बनाई है, जिनमें से 2.34 लाख निजी क्षेत्र से हैं।

देश भर में वायरस के खिलाफ 41,38,918 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कराया जाना है। जहां 4,63,793 आंकड़ों के साथ उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है, वहीं 3,18,744 और 3,16,368 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ महाराष्ट्र और कर्नाटक दूसरे व तीसरे स्थान पर है।

13:48 IST 3 Feb

उप्र सरकार ने राज्य में 241 कोविड अस्पतालों को किया डिनोटिफाइ

कोरोनावायरस के नए मामलों में गिरावट के साथ, उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों के इलाज के लिए पहले से चिह्न्ति 324 अस्पतालों में से 241 को डिनोटिफाइ करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, बुधवार से सभी डिनोटिफाइड अस्पतालों में सामान्य चिकित्सा सुविधाएं फिर से शुरू हो जाएंगी।

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में से केवल अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और मेरठ में एक से अधिक कोविड अस्पताल होंगे। इस कदम का उद्देश्य गैर-कोविड स्वास्थ्य सुविधाओं को सामान्य स्थिति में लाना और समुचित स्वच्छता के बाद मेडिकल कॉलेजों में कक्षाएं फिर से शुरू करना सुनिश्चित करना है।

हालांकि, जिला प्रशासन को अपने संबंधित क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर डिनोटिफाइड अस्पतालों को सूचित करने के लिए कहा गया है। पांच दिनों के नोटिस के बाद सुविधाओं को कोरोना रोगियों के उपचार को फिर से शुरू करना होगा।

आदेश में कहा गया, “सूचीबद्ध अस्पतालों के अलावा, अन्य सभी अधिसूचित अस्पतालों को डिनोटिफाइड कर दिया गया है। अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन के बाद, सभी डिनोटिफाइड अस्पताल अन्य रोगियों के उपचार को फिर से शुरू करेंगे। टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप, सक्रिय क्वारंटीन प्रणाली 15 मार्च को समाप्त हो जाएगी।”

राज्य में 5,007 सक्रिय मामले हैं, जिनमें बिना लक्षणों वाले 1,341 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं और 420 निजी अस्पतालों में हैं। 83 अस्पताल, जो कोरोना मामलों का इलाज करना जारी रखेंगे, सभी 75 जिलों में फैले हुए हैं, जिनकी कुल बेड क्षमता 17,235 है।

13:39 IST 3 Feb

भारत में कोरोना के 11,039 नए मामले, 110 मौतें

भारत में कोरोनावायरस के दैनिक मामलों में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटों में 11,039 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,07,77,284 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले पांच दिनों से, देश में रोजाना 15,000 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा, पिछले एक महीने से अधिक समय से दैनिक कोविड-19 मौतों का आंकड़ा 300 से नीचे है।

19 जनवरी को, भारत ने 10,064 नए मामले दर्ज किए थे, जो इस साल सबसे कम है। पिछले साल, 3 जून को सबसे कम 9,633 मामले दर्ज किए गए थे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से 110 और मौतें होने के साथ कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,54,596 हो गई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 1,60,057 सक्रिय मामले हैं जबकि अब तक 1,04,62,631 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रिकवरी दर बढ़कर 97.08 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है।

‘कोविशिल्ड’ और ‘कोवैक्सीन’ के अनुमोदन के बाद 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद से भारत में 41,38,918 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत टीकाकरण के मामले में विश्व स्तर पर पांचवें स्थान पर है, इस तथ्य के बावजूद कि कई देशों ने भारत से पहले अपने टीकाकरण अभियान शुरू किए थे।

16:18 IST 1 Feb

भारत में कोरोना के 11 हजार नए मामले दर्ज

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,427 नए मामले दर्ज हुए हैं और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,57,610 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है। बीते तीन दिनों से देश में संक्रमण के दैनिक मामले 15,000 से कम आ रहे हैं और पिछले करीब एक महीने से मृतकों की संख्या भी 300 से नीचे बनी हुई है।

19 जनवरी को देश में 10,064 नए मामले दर्ज हुए थे, जो इस साल में अब तक का सबसे कम है। साल 2020 में 9,633 मामलों के साथ 3 जून को सबसे कम मामला दर्ज हुआ था।

सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 118 नई मौतों के साथ देश में अब तक मरने वालों की संख्या 1,54,392 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,04,34,983 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और इस वक्त 1,68,235 सक्रिय मामले हैं।

इस वक्त देश में रिकवरी दर 97 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत पर बनी हुई है।

टीकाकरण की बात करें, तो अब तक देश में कुल 37,58,843 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है।

18:18 IST 31 Jan

भारत में कोरोना के 13 हजार नए मामले, 127 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 13,052 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,07,46,183 हो गई। इसी दौरान कोविड-19 से 127 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 1,68,784 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को ये जानकारी दी। देश में पिछले 24 दिनों से कोरोनावायरस के मामले लगातार घट रहे हैं। दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रिकॉर्ड की जा रही है। साथ ही मरने वालों की संख्या भी पिछले 34 दिनों में 300 से कम है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, अब तक देश में 1,04,23,125 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 1,68,784 मरीज सक्रिय रूप से संक्रमित हैं। रिकवरी रेट 96.99 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। कुल दैनिक मामलों के 82 प्रतिशत अब केवल 6 राज्यों से सामने आ रहे हैं, जिनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात शामिल हैं।

18:05 IST 31 Jan

दुनिया में कोविड-19 के मामलों की संख्या 10.25 करोड़ : जॉन हॉपकिन्स

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी के मामलों की संख्या 10.25 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 22.1 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। रविवार सुबह को अपने हालिया अपडेट में यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि इस वक्त दुनिया भर में कोविड मामलों और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 102,525,801 और 2,217,668 है। सीएसएसई के मुताबिक, 26,067,807 मामलों और 439,420 मौतों के साथ अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। मामलों के संदर्भ में भारत सूची में दूसरे पायदान पर है। यहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 10,720,048 है।
जिन अन्य देशों में दस लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई हैं, उनमें ब्राजील (9,176,975), ब्रिटेन (3,806,993), रूस (3,790,265), फ्रांस (3,236,685), स्पेन (2,743,119), इटली (2,541,783), तुर्की (2,470,901), जर्मनी (2,217,234), कोलंबिया (2,086,806), अर्जेंटीना (1,922,264), मैक्सिको (1,841,893), पोलैंड (1,508,674), दक्षिण अफ्रीका (1,449,236), ईरान (1,411,731), यूक्रेन (1,258,093), पेरू (1,125,875) और इंडोनेशिया (1,066,313) शामिल हैं।
ब्राजील में कोरोना महामारी से 223,945 लोगों की जानें गई हैं, जो अमेरिका के बाद सर्वाधिक है। इसके बाद 156,579 मौतों के साथ मैक्सिको दूसरे नंबर पर है और भारत 154,147 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है। जिन अन्य देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें ब्रिटेन (105,777), इटली (88,279), फ्रांस (76,006), रूस (71,556), स्पेन (58,319), ईरान (57,889), जर्मनी (56,878), कोलंबिया (53,650), अर्जेंटीना (47,931), दक्षिण अफ्रीका (43,951), पेरू (40,686), पोलैंड (37,082), इंडोनेशिया (29,728), तुर्की (25,865), यूक्रेन (23,769) और बेल्जियम (21,018) शामिल हैं।

09:39 IST 29 Jan

भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया

भारत दुनिया में सबसे तेजी से 10 लाख टीकाकरण के आंकड़े को छूने वाला देश बन गया है। सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीकाकरण में दिखाई गई तेजी को लेकर सराहना भी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए कहा कि हेल्थकेयर वर्कर्स सहित 25 लाख से अधिक लोगों को पिछले 13 दिनों में टीका लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर शुरुआत के केवल छह दिनों में ही दस लाख का आंकड़ा पार कर गया था, जो कि रफ्तार के मामले में सभी देशों में सबसे तेज है।

उन्होंने बताया कि अमेरिका ने 10 दिनों में, स्पेन ने 12 दिनों में, इजरायल ने 14 दिनों में, ब्रिटेन ने 18 दिनों में, इटली ने 19 दिनों में, जर्मनी ने 20 दिनों में और यूएई ने 27 दिनों में 10 लाख लोगों का टीकाकरण किया है।

भूषण ने कहा कि 11 राज्यों ने स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण कवरेज में बेहतर प्रदर्शन किया है और लक्षित लाभार्थियों में से 30 प्रतिशत से अधिक को कवर किया है।

इसमें लक्षद्वीप भी शामिल है, जिसमें 83.4 प्रतिशत लक्षित लाभार्थी (वैक्सीन के लिए टारगेट किए लोग) शामिल हैं। इसके बाद ओडिशा (50.7 प्रतिशत), हरियाणा (50 प्रतिशत) और अंडमान और निकोबार (48.3 प्रतिशत) शामिल हैं। स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “यह एक सराहनीय उपलब्धि है।”

इसके अलावा मंत्रालय ने छह राज्यों को टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की नसीहत भी दी है। यह वे राज्य हैं जहां टीकाकरण अभियान में सुधार और तेजी लाने की आवश्यकता है। इसमें झारखंड और दिल्ली भी शामिल है। झारखंड ने जहां अभी तक लक्ष्य का केवल 14.7 प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया है, वहीं दिल्ली में भी महज 15.7 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल हो सका है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। टीकाकरण अभियान में भारत में निर्मित कोवैक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन दी जा रही है। शुरुआत में सरकार का लक्ष्य एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण करना है।

11:05 IST 28 Jan

बांग्लादेश में टीकाकरण की हुई शुरुआत, हसीना ने भारत को कहा शुक्रिया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को वर्चुअली देश में टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया क्योंकि इस पड़ोसी मुल्क द्वारा उनके देश को कोविड-19 वैक्सीन की बीस लाख खुराकें भेंट स्वरूप दी गई है।

इस दौरान ढाका में स्थित कुर्मीटोला जनरल हॉस्पिटल (केजीएच) के नर्स रूनू वेरोनिका कोस्टा को पहली खुराक दी गई, जिसे प्रधानमंत्री ने वर्चुअली देखा। 21 और लोगों का टीकाकरण होने से पहले हसीना ने चार और लोगों को टीका लेते हुए देखा।

हसीना ने कहा कि जिस वक्त कई सारे देश कोविड-19 के खिलाफ अपने नागरिकों का टीकाकरण होने के लिए प्रतीक्षारत हैं, उस दौरान बांग्लादेश ने अपनी सीमित संसाधनों के साथ अभियान को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है।

हसीना ने कहा, “हम समय पर वैक्सीन की खरीद कर पाने में सक्षम रहे हैं। आज का दिन बांग्लादेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि जहां कई देश अभी भी अपने नागरिकों में टीकाकरण अभियान को शुरू करवाने का इंतजार कर रहे हैं, हमने सीमित आर्थिक क्षमता और घनी आबादी के होते हुए भी ऐसा कर लिया है। आज यह साबित हो गया है कि हम जनता की हित में काम करते हैं।”

बांग्लादेश में कोविड-19 से 8,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

12:31 IST 26 Jan

दुनिया में कोरोना मामलों की संख्या 9.96 करोड़ हुई

दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमितों की संख्या 9.96 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। मंगलवार सुबह तक मिली जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया है कि इस वक्त मामलों और हुई मौतों की संख्या क्रमश: 99,660,483 और 2,138,299 पर बनी हुई है।

सीएसएसई के मुताबिक, अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों और मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो कि क्रमश: 25,261,902 और 420,873 है। संक्रमण के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यहां 10,667,736 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि देश में कोरोना से अब तक 153,470 लोगों की जानें चली गई हैं।

जिन देशों में मामलों की संख्या दस लाख से ज्यादा है, उनमें ब्राजील (8,871,393), रूस (3,698,246), ब्रिटेन (3,680,101), फ्रांस (3,116,355), स्पेन (2,593,382), इटली (2,475,372), तुर्की (2,435,247), जर्मनी (2,154,656), कोलम्बिया (2,027,746), अर्जेंटीना (1,874,801), मेक्सिको (1,763,219), पोलैंड (1,478,119), दक्षिण अफ्रीका (1,417,537), ईरान (1,379,286), यूक्रेन (1,234,772) और पेरू (1,093,938) शामिल हैं।

ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर है। जिन देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें मेक्सिको (149,614), ब्रिटेन (98,723), इटली (85,881), फ्रांस (73,636), रूस (68,841), ईरान (57,481), स्पेन (56,208), जर्मनी (52,626), कोलंबिया (51,747), अर्जेंटीना (47,034), दक्षिण अफ्रीका (41,117), पेरू (39,608), पोलैंड (35,401), इंडोनेशिया (28,132), तुर्की (25,210), यूक्रेन (23,001) और बेल्जियम (20,779) शामिल हैं।

10:15 IST 24 Jan

दुनियाभर में कोविड-19 के मामले 9.86 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरानावायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 9.86 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि अब तक 21.1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों से इनका खुलासा हुआ है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के रविवार सुबह अपडेट मुताबिक, दुनियाभर में इस वक्त संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 98,693,047 और 2,118,697 है।

सीएसएसई के मुताबिक, कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में मामलों और मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां संक्रमितों की संख्या 24,985,689 और मरने वालों की संख्या 417,339 है।

संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,639,684 मामलों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है, जबकि यहां मरने वालों की संख्या 153,184 है।

जिन अन्य देशों में दस लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें ब्राजील (8,816,254), रूस (3,658,447), ब्रिटेन (3,627,746), फ्रांस (3,093,619), स्पेन (2,499,560), इटली (2,455,185), तुर्की (2,424,328), जर्मनी (2,137,691), कोलम्बिया (2,002,969), अर्जेटीना (1,862,192), मेक्सिको (1,732,290), पोलैंड (1,470,879), दक्षिण अफ्रीका (1,404,839), ईरान (1,367,032), यूक्रेन (1,227,723) और पेरू (1,082,907) शामिल हैं।

ब्राजील कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।

सीएसएसई के अनुसार, जिन देशों में 20,000 से अधिक जानें गई हैं, उनमें मेक्सिको (147,614), ब्रिटेन (97,518), इटली (85,162), फ्रांस (73,018), रूस (67,919), ईरान (57,294), स्पेन (55,441), जर्मनी (51,873), कोलम्बिया (50,982), अर्जेटीना (46,737), दक्षिण अफ्रीका (40,574), पेरू (39,274), पोलैंड (35,253), इंडोनेशिया (27,664), तुर्की (24,933), यूक्रेन (22,830) और बेल्जियम (20,675) शामिल हैं।

17:36 IST 23 Jan

भारत में कोविड-19 के 14 हजार नए मामले सामने आए, 152 मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 14,256 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों के साथ देश में शनिवार को कुल मामले 1,06,39,684 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी। देश में पिछले 16 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए संक्रमण दर्ज किए जा रहे हैं, यहां तक कि मृत्यु संख्या भी 300 कम दर्ज किया जा रहा है। भारत में 19 जनवरी को कोविड के 10,064 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो सात महीनों में सबसे कम एकदिवसीय मामले थे। देश में पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि, और 152 मौतों के साथ भारत में कुल मौतों की संख्या 1,53,184 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक 10,300,838 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 1,85,662 सक्रिय मामले हैं।
देश में रिकवरी दर 96.82 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। दर्ज हुए नए मामलों में से लगभग 84 प्रतिशत मामले आठ राज्यों, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, गुजरात, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से रिपोर्ट किए जाते हैं। दो कोविड वैक्सीन के साथ देश भर में 16 जनवरी से देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। अब तक 12,72,097 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन दिया जा चुका है।

12:08 IST 19 Jan

जून के बाद भारत में कोरोना के सबसे कम 10 हजार मामले

भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10,064 नए संक्रमण दर्ज किए गए, जो सात महीनों में सबसे कम एक दिवसीय आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1,05,81,837 हो गई है।

भारत में पहली बार पिछले साल 6 जून को 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। देश में पिछले 12 दिनों से 20,000 से कम दैनिक नए मामले रिकॉड हो रहे हैं। पिछले 25 दिनों से दैनिक मृत्यु संख्या भी 300 से नीचे है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 137 मौतें हुईं, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 1,52,556 तक पहुंच गया। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,02,28,753 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 2,00,528 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी रेट 96.59 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

आठ राज्यों से रोजाना लगभग 81 फीसदी नए मामले सामने आ रहे हैं जिसमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कुल दैनिक मौतों की 66 प्रतिशत मौतें हो रही हैं।

14:08 IST 18 Jan

भारत में कोविड संक्रमण में गिरावट जारी, दैनिक मामले 20 हजार से कम

 भारत में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या में कमी जारी है, यहां पिछले 24 घंटों में 13,788 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कुल मामलों की संख्या 1,05,71,773 हो गई है। देश में पिछले 11 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। साथ ही पिछले 24 दिनों से दैनिक मौतों का आंकड़ा 300 से कम रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 145 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या 1,52,419 हो गई है। वहीं 1,02,11,342 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। देश में रिकवरी दर 96.59 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। दैनिक नए मामलों में से लगभग 81 प्रतिशत मामले 8 राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और गुजरात के हैं। वहीं दैनिक मौतों में से 66 फीसदी मौतें महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुईं हैं। देश में 2 कोविड टीकों को अप्रूवल मिलने के बाद 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। बीते 2 दिनों में 2,24,311 लोगों को वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं। टीकाकरण के दौरान 447 लोगों में प्रतिकूल घटनाएं देखने को मिली हैं।

13:05 IST 17 Jan

दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9.44 करोड़ हुई: जॉन्स हॉपकिंस

दुनिया में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 9.44 करोड़ पर पहुंच गई है। वहीं इस बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 20 लाख से अधिक हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया है कि वर्तमान में दुनिया में कोविड मामलों की संख्या 9,44,17,649 और मौतों की संख्या 20,20,103 हो गई है। दुनिया में कोरोना का सबसे बुरा प्रकोप अमेरिका झेल रहा है। वहां अब तक 2,37,27,467 मामले और 3,95,372 मौते दर्ज हो चुकी हैं। 1,05,42,841 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है और यहां 1,52,093 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं ब्राजील में 84,55,059 मामले सामने आए हैं, जो कि दुनिया में मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। वहीं 2,09,296 लोगों की मौत के साथ ब्राजील मृत्यू संख्या में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
ऐसे देश जहां 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, उनमें रूस (35,07,201), ब्रिटेन (33,67,053), फ्रांस (29,31,683), तुर्की (23,80,665), इटली (23,68,733), स्पेन (22,52,164), जर्मनी (20,38,616), कोलम्बिया (18,91,034), अर्जेंटीना (17,91,979), मैक्सिको (16,09,735), पोलैंड (14,29,612), दक्षिण अफ्रीका (13,25,659), ईरान (13,24,395), यूक्रेन (11,92,114) और पेरू (10,56,023) हैं। वहीं, ऐसे देश जिनमें 20 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं, वे मेक्सिको (1,39,022), यूके (88,747), इटली (81,800), फ्रांस (70,093), रूस (64,134), ईरान (56,717), स्पेन (53,314), कोलंबिया (48,256), जर्मनी (46,464), अर्जेंटीना (45,295), पेरू (38,654), दक्षिण अफ्रीका (36,851), पोलैंड (33,213), इंडोनेशिया (25,767), तुर्की (23,832), यूक्रेन (21,374) और बेल्जियम (20,352) हैं।

13:01 IST 17 Jan

भारत में रोजाना घट रहे हैं कोविड के मामले

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 15,145 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रविवार को भी दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट जा रही। देश में अब मामलों की कुल संख्या 1,05,57,986 हो गई है। मंगलवार को देश में 12,584 नए मामले दर्ज हुए थे, जो 7 महीनों में सबसे छोटा आंकड़ा था। बता दें कि पिछले 8 दिनों से रोजाना 20 हजार से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 181 लोगों की मौत के बाद कुल मृत्यु संख्या 1,52,274 हो गई है। देश में पिछले 23 दिनों से रोजाना 300 से कम नई मौतें दर्ज हो रही हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 1,01,96,885 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और 2,08,826 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 96.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा है कि 15 जनवरी तक 18,57,65,491 परीक्षण हो चुके हैं। इनमें से 8,03,090 परीक्षण शुक्रवार को किए गए थे। दैनिक मामलों में से 76 फीसदी नए मामले 7 राज्यों – केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और गुजरात के हैं। 2 टीकों के साथ देश में शनिवार से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। पहले चरण में लगभग 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है।

16:44 IST 16 Jan

कोविशील्ड, कोवैक्सीन भंडारण के लिए ये है भारत की योजना

भारत में शनिवार को सामूहिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है। इसके साथ ही लोगों के दिमाग में यह सवाल सबसे ऊपर है कि लाखों वैक्सीन का भंडारण और परिवहन कैसे हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, वर्तमान में भारत में 2 टीके सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक का ‘कोवैक्सीन’ आ गए हैं और पाइपलाइन में 4 और वैक्सीन हैं।

अच्छी खबर यह है कि फाइजर-बायोएनटेक या मॉडर्ना वैक्सीन को -70 डिग्री पर स्टोर करना होता है, जबकि इन भारतीय वैक्सीन को केवल 2-8 डिग्री सेल्सियस पर संग्रहीत करने की जरूरत होती है।

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव रेणु स्वरूप के अनुसार, सभी भारतीय वैक्सीन को 2-8 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर करना होगा और इसे एक अहम कारक के रूप में देखते हुए ही लॉजिस्टिक्स पर काम किया गया है।

सरकार ने अब तक 1.1 करोड़ ‘कोविशील्ड’ और 55 लाख ‘कोवैक्सीन’ टीके क्रमश: 200 रुपये और 206 रुपये प्रति डोज की कीमत पर खरीदे हैं।

द लैंसेट में प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, ‘कोविशील्ड’ के आखिरी चरण के ट्रायल्स के अंतरिम डाटा के विश्लेषण में 70.4 प्रतिशत की औसत प्रभावकारिता दिखाई है।

वहीं कोवैक्सीन एक अत्यधिक शुद्ध और 2 डोज वाला सार्स-कोव-2 वैक्सीन है।

टीके के भंडारण के लिए उपयोग किए जाने वाले 225 लीटर के मेडिकल रेफ्रिजरेटर में 40 हजार से 60 हजार शीशियां स्टोर हो सकती हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने दिसंबर में बताया था कि कोविड-19 स्टोरेज के लिये लिए 29 हजार कोल्ड चेन पॉइंट, 240 वॉक-इन कूलर, 70 वॉक-इन फ्रीजर, 45 हजार आइस-लाइंड रेफ्रिजरेटर, 41 हजार डीप फ्रीजर्स और 300 सोलर सोलर जनरेटर का उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा था, “टीकाकरण के लिये सभी जरूरी संसाधन राज्यों को पहुंचा दिए गए हैं।” वहीं ऑर्गेनाइज्ड प्राइवेट कोल्ड चेन स्टोरेज में कुल 25-30 करोड़ डोज स्टोर करने की क्षमता होगी।

बता दें कि दुनिया का टीकाकरण अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है, जिसमें 6 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। वैसे, देश में हर साल लगभग 52 करोड़ टीकाकरण यूनिवर्सल इम्युनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत और 1.32 बिलियन टीकाकरण गैर-यूआईपी वाले किए जाते हैं।

एम्स दिल्ली के कम्युनिटी मेडिसिन सेंटर में एसोसिएट प्रोफेसर हर्षल आर. साल्वे कहते हैं, “ये अनुभव भारत को बड़े स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम को चलाने में मदद करेंगे।”

सरकार वैक्सीन स्टॉक, भंडारण की जानकारी और डोज पाने वाले लोगों को ट्रैक करने के लिए को-विन नाम के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगी। इससे टीके के बाद कोई अवांछित घटना होने जैसी स्थितियों की निगरानी भी की जाएगी।

16:43 IST 16 Jan

भारतीय सैन्य डॉक्टरों, पैरामेडिक्स ने कोविड वैक्सीन लगवाई

देशभर में सैन्य चिकित्सकों, पैरामेडिक्स और अस्पताल के कर्मचारियों को कोरोनोवायरस बीमारी से बचाव के लिए टीका लगाया जा रहा है। शनिवार को देशभर में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। लाभार्थियों में से प्रत्येक को भारत के दो स्वदेशी टीके – कोवैक्सीन या कोविशील्ड में से एक दिया जा रहा है। प्रत्येक लाभार्थी को 28 दिनों के अंतराल में एक ही वैक्सीन की दो खुराकें मिलेंगी।

सशस्त्र बलों ने कोरोनवायरस के हमले के सामने लोगों की पीड़ा को कम करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कोविड-19 प्रभावित क्षेत्रों, जैसे कि चीन, ईरान, इटली, मलेशिया, और अन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालकर देश लाने और देशभर में मुश्किलों में फंसे लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने में अहम योगदान दिया।

सशस्त्र बलों ने अपने सभी चिकित्सा और जनशक्ति संसाधनों को रखा है।

सशस्त्र बलों के अस्पताल और चिकित्सा सुविधाएं कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए समर्पित की गई हैं और इसके कुछ बेस को क्वांरटीन सेंटर में बदल दिया गया है।

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में प्रयासों के बारे में बात करते हुए, भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा था कि नौसेना, राष्ट्र और उसके नागरिकों के लिए जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए महामारी के दौरान इन सबकी भूमिका ‘केयर-गिवर्स’ में बदल गई।

इसी तरह, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा था कि भारतीय सेना ने सभी राज्य सरकारों और नागरिकों की मदद की।

वहीं, भारतीय वायुसेना ने माले, कुवैत, कांगो, दक्षिण सूडान और अन्य देशों में चिकित्सा उपकरण और आपूर्ति की और विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को वहां से निकालकर स्वदेश लाने में भी अहम भूमिका निभाई।

सशस्त्र बलों के विभिन्न संगठनों जैसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, आर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड, भारतीय तटरक्षक, कैन्टोनमेंट बोर्ड, राष्ट्रीय कैडेट कोर ने अपने-अपने तरीके से महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान दिया।

12:46 IST 14 Jan

भारत में कोरोना के 16,946 नए मामले दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 16,946 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,05,12,093 हो गई। इसी दौरान देश में कोविड-19 से 198 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1,51,727 हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ये जानकारी गुरुवार को दी। इससे पहले मंगलवार को भारत में 7 महीनों में सबसे कम 12,584 मामले दर्ज किए गए थे।

भारत में रिकवरी रेट 96.51 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 7,43,191 नमूनों की जांच की गई, जिसके बाद कुल नमूनों की जांच की संख्या 18,42,32,305 हो गई।

देश में 70 फीसदी से ज्यादा मामले 7 राज्यों से आ रहे हैं जिनमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

इस बीच वैक्सीन विभिन्न गंतव्यों पर वैक्सीन पहुंचाने का काम जोरों पर है। देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है।

13:06 IST 12 Jan

देश में पिछले 7 महीने में सबसे कम 12.5 हजार कोविड मामले हुए दर्ज

देश में बीते 7 महीनों में सबसे कम दैनिक मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए। मंगलवार को 12,584 नए मामले सामने आए, इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 1,04,79,179 हो गई है। इससे पहले 17 जून को सबसे कम 12,881 दैनिक मामले दर्ज हुए थे। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 167 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 1,51,327 हो गई है। पिछले 18 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं। वहीं 1,01,11,294 लोग ठीक हुए हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,16,558 है। इसके साथ ही रिकवरी दर 96.43 प्रतिशत और मृत्यू दर 1.44 प्रतिशत हो गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि 11 जनवरी तक परीक्षण किए गए नमूनों की कुल संख्या 18,26,52,887 थी। इसमें सोमवार को परीक्षण किए गए 8,97,056 नमूने शामिल हैं। अभी जो नए मामले दर्ज हुए हैं, उनमें से करीब 82.25 फीसदी मामले देश के नौ राज्यों -केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं। देश में 16 जनवरी से बहुप्रतीक्षित सामूहिक टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके तहत करीब 30 करोड़ लोगों का पहले चरण में टीकाकरण होगा।

18:27 IST 10 Jan

भारत में कोरोना के 18,444 नए मामले

भारत ने रविवार को कोविड-19 के 18,444 नए मामले दर्ज किए, जबकि पिछले 24 घंटों में 201 लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से अब तक कुल 1,04,50,284 लोग प्रभावित हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले 2,23,335 हैं। वहीं, कुल 1,00,75,950 मरीज ठीक हुए हैं।

एक ताजा बयान में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “हॉस्पिटलाइज्ड मामलों के प्रभावी क्लीनिकल प्रबंधन पर केंद्र और राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के केंद्रित प्रयासों ने भारत में मृत्युदर में निरंतर गिरावट सुनिश्चित की है जो आज 1.44 प्रतिशत है। प्रभावी भागीदारी रणनीति के साथ। सरकारी और निजी अस्पतालों में समग्र मानक देखभाल प्रोटोकॉल के आधार पर आक्रामक परीक्षण और मानकीकृत क्लीनिकल प्रबंधन प्रोटोकॉल से नई मौतों की संख्या में गिरावट आई है।”

महाराष्ट्र कोरोना के 19,15,529 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जबकि कुल 50,027 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 57 ने पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

जबकि एकमात्र अच्छी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में, ब्रिटेन में सामने आए कोविड के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई है। नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 90 है। इस बीच, अब तक 18,10,96,622 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है, इनमें से शनिवार को 8,43,307 नमूनों का परीक्षण किया गया।

13:33 IST 10 Jan

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 8.95 करोड़ हुए

 वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.95 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मृत्यु संख्या 19.2 करोड़ से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान में दुनियाभर में संक्रमण के कुल मामले और मौत का आंकड़ा क्रमश: 89,571,229 और 1,924,331 है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के 22,110,203 मामले और 372,152 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के कुल 10,431,639 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 150,798 हो गई है।
सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (8,075,998), रूस (3,344,175), ब्रिटेन (3,026,313), फ्रांस (2,824,920), तुर्की (2,317,118), इटली (2,257,866), स्पेन (2,050,360), जर्मनी (1,914,335), कोलम्बिया (1,771,363), अर्जेंटीना (1,714,409), मेक्सिको (1,507,931), पोलैंड (1,376,389), ईरान (1,280,438), दक्षिण अफ्रीका (1,214,176), यूक्रेन (1,144,943) और पेरू (1,026,180) हैं। वर्तमान में संक्रमण से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 202,631 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (132,069), ब्रिटेन (81,000), इटली (78,394), फ्रांस (67,734), रूस (60,523), ईरान (56,100), स्पेन (51,874), कोलंबिया (45,784), अर्जेंटीना (44,417), जर्मनी (40,221), पेरू (38,049), दक्षिण अफ्रीका (32,824), पोलैंड (31,011), इंडोनेशिया (23,947), तुर्की (22,631) और यूक्रेन (20,526) हैं।

10:06 IST 6 Jan

फ्रांस में कोविड-19 के मामलों और मौतों में पुन: वृद्धि दर्ज हुई

फ्रांस में कोविड -19 के नए पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 24 घंटे की अवधि में 20,489 तक पहुंच गई है। संक्रमण के कारण और 867 रोगियों की मौत हो गई है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस में वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 26,80,239 हो गई है। वहीं कोरोना से जुड़े मौतों के मामले 66,282 हो गई है।

देश के अस्पतालों में मंगलवार को 24,904 कोविड -19 रोगियों को भर्ती कराया गया, जिसमें आईसीयू में 2,625 गंभीर मामले भी शामिल हैं।

फ्रांस अभी भी सामान्य की ओर लौटने के लिए निर्धारित लक्ष्य 5000 एक दिवसीय मामलों से काफी दूर है। इसके अलावा साल के अंत की छुट्टियों के बाद महामारी में पुनरुत्थान का खतरा अधिक है।

हाल ही में ब्रिटेन में खोजे गए कोरोनावायरस स्ट्रेन के दस संदिग्ध या सिद्ध मामले फ्रांस में भी सामने आए हैं। फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा, “यह एक ऐसा वेरिएंट है, जो हमें चिंतित कर रहा है और जिसके लिए हम डायग्नोस्टिक संसाधन जुटा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “दिसंबर की शुरुआत से हम ऐसे स्थिति में हैं, जो ऊंचा है। इसका मतलब है कि हम प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते।”

वहीं यूरोपीय योजना के हिस्से के रूप में फ्रांस ने 27 दिसंबर को वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था, जिसमें रोलआउट के पहले चरण के दौरान नसिर्ंग होम के सबसे कमजोर लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी तक देश में सिर्फ 516 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है।

09:58 IST 6 Jan

गुजरात में कोरोना के 655 नए मामले, फिर 4 मौतें

गुजरात में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 655 नए मामले आए। इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2,48,581 तक जा पहुंची। फिर चार मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,325 हो गई।

अस्पतालों से और 868 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,35,426 हो गई जबकि 8,830 सक्रिय मामले हैं।

अहमदाबाद में 141 मामले, वडोदरा और सूरत में 124, राजकोट में 73 और गांधीनगर में 24 नए मामले देखे गए।

12:32 IST 2 Jan

भारत में दर्ज हुए 19 हजार नए कोविड मामले, 224 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,078 नए मामले और 224 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिनके साथ शनिवार को देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,03,05,788 हो गया। वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, मृत्यु का कुल आंकड़ा 1,49,218 हो गया। अब तक, 99,06,387 लोग संक्रमण से उबरे हैं। वर्तमान में 2,50,183 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी की दर 96.08 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र अब तक का सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। वहीं नए मामलों में 70 प्रतिशत से अधिक योगदान 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान का है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की सिफारिश विशेषज्ञ पैनल ने कोविड-19 वैक्सीन प्रस्तावों को सौंपने के लिए की है और इसे ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को मंजूरी के लिए भेजा गया है। वैक्सीन को विश्व स्तर पर एजेडडी 1222 के रूप में जाना जाता है।
केंद्र सरकार ने वैक्सीन अभियान के पहले चरण में लगभग 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की योजना बनाई है। दिसंबर के अंत में चार राज्यों में एक मिनी ड्रिल सफल होने के बाद शनिवार को वैक्सीन प्रक्रिया का देशव्यापी पूर्वाभ्यास चल रहा है।

12:16 IST 2 Jan

वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 8.39 करोड़ हुए

 वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 8.39 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि मौतें 18.2 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने शनिवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु संख्या क्रमश: 83,957,701 और 1,827,121 है। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, जहां संक्रमण के कुल मामले 20,128,359 और 347,787 मौतें दर्ज की गई हैं।
संक्रमण के मामलों के हिसाब से भारत 10,286,709 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 148,994 है। सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,700,578), रूस (3,153,960), फ्रांस (2,697,014), ब्रिटेन (2,549,689), तुर्की (2,220,855), इटली (2,129,376), स्पेन (1,928,265), जर्मनी (1,762,504), कोलम्बिया (1,654,880), अर्जेंटीना (1,629,594), मेक्सिको (1,437,185), पोलैंड (1,305,774), ईरान (1,231,429), यूक्रेन (1,096,855), दक्षिण अफ्रीका (1,073,887), और पेरू (1,015,137) हैं।
कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील वर्तमान में 195,411 आंकड़ों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (126,507), इटली (74,621), ब्रिटेन (74,237), फ्रांस (64,892), रूस (56,798), ईरान (55,337), स्पेन (50,837), कोलंबिया (43,495), अर्जेंटीना (43,319), पेरू (37,680), जर्मनी (33,885), पोलैंड (28,956), दक्षिण अफ्रीका (28,887), इंडोनेशिया (22,329) और तुर्की (21,093) हैं।

09:48 IST 30 Dec

केरल में कोरोना के 5,887 नए मामले

केरल में मंगलवार को कोरोना के 5,887 नए मामले सामने आए। ये मामले 61,778 सैंपलों की जांच के बाद सामने आए हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने यह जानकारी दी।

बयान में यह भी कहा गया है कि अच्छी बात ये रही कि 5029 लोगों ने मंगलवार को इस महामारी को परास्त कर दिया। इसके साथ ही महामारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या राज्य में 6,81,397 हो गई।

इस बीच, 24 लोगों ने मंगलवार को वायरस की वजह से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में महामारी से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3014 हो गया।

वर्तमान में राज्य में 463 हॉटस्पॉट हैं।

09:46 IST 30 Dec

आंध्र में महिला कोरोना की नई किस्म से संक्रमित

 आंध्र प्रदेश के राजामुंदरी में ब्रिटेन से लौटी एक महिला को कोरोनावायरस की नई किस्म से संक्रमित पाया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। हालांकि, महिला के साथ लौटे बेटे को कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया है।

आंध्र के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण आयुक्त कटामनेनी भास्कर ने बताया कि राज्य में ब्रिटेन में पाए कोरोनावायरस के नए प्रकार के अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं।

उन्होंने जनता से घबराने और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की, क्योंकि सरकार द्वारा स्थिति की लगातार निगरानी की जा रही है।

अधिकारी ने कहा कि ब्रिटेन से आंध्र प्रदेश लौटे 1,423 में से 1,406 लोगों का पता लगाया जा चुका है, जबकि 17 लोगों की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा, “सभी 1,406 व्यक्तियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी व्यक्तियों के 6,364 प्राथमिक संपर्को का भी टेस्ट कराया, जिसमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कुल मिलाकर कोरोनावायरस से 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी के सैंपलों को सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी), हैदराबाद में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया। राजामुंदरी से संबंध रखने वाली महिला में कोरोना के नया प्रकार पाया गया। अधिकारी ने कहा कि शेष 23 सैंपलों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है।

12:28 IST 29 Dec

इंडोनेशिया ने नए कोरोना वेरिएंट के कारण विदेशियों के प्रवेश पर लगाई रोक

इंडोनेशियाई सरकार ने कोविड-19 का नया वेरिएंट सामने आने के कारण 1 से 14 जनवरी, 2021 तक सभी देशों के विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंत्री स्तर के या उससे ऊपर के विदेशी राजनयिकों, अधिकारियों को इससे छूट रहेगी, जिन्हें कोरोना संबंधी कड़े प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत होगी। इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मासुर्डी ने सोमवार को एक कैबिनेट बैठक के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

सोमवार (28 दिसंबर) से लेकर 31 दिसंबर तक इंडोनेशिया पहुंचने वाले विदेशियों को पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) टेस्ट के नेगेटिव रिजल्ट दिखाकर इंडोनेशिया में प्रवेश करने की अनुमति है।

प्रस्थान के बाद टेस्ट रिपोर्ट 48 घंटे के लिए मान्य होगा, और उनका इंडोनेशिया आगमन पर फिर से पीसीआर टेस्ट होगा।

दोनों पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव निकलने पर पांच दिन क्वारंटीन में रहना होगा और इसके बाद उन्हें फिर से पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा।

मंत्री ने कहा कि अगर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो विदेशियों को अपनी यात्रा जारी रखने की अनुमति होगी।

इस बीच, सभी इंडोनेशियाई नागरिक जो विदेश से लौटना चाहते हैं, उन्हें इसी तरह पीसीआर टेस्ट करा कर देश में प्रवेश करने की अनुमति है।

12:24 IST 29 Dec

हिमाचल के पूर्व सीएम की पत्नी का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद निधन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की पत्नी शैलजा का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से एक अस्पताल में निधन हो गया। डॉक्टरों ने कहा कि इससे पहले वह जांच में कोरोना पॉजिटिव निकली थीं। उनका कांगड़ा जिले के टांडा मेडिकल कॉलेज में अपने पति और परिवार के सदस्यों के साथ इलाज चल रहा था। उन्हें 27 दिसंबर को भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों ने कहा कि एक दिन पहले वायरस की वजह से उनकी हालत खराब हो गई थी। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की कोशिश की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया था।