Corona Virus: चीन से दुनियाभर में फैला नोबल कोरोना वायरस कैसे फैलता है.? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. चिकन खाने वाले लोगों में भी इस बात की चिंता है कि क्या कोरोना वायरस चिकन (Coronavirus Link Chicken) से भी फैल सकता है. चिकन और अंडा खाने वाले लोग तब से और ज्यादा परेशान हैं जब से सरकार ने चिकन और अंडे को ठीक से पकाकर खाने की सलाह दी है. जब चीन और दुनियाभर में कोरोना वायरस के कारण (Coronavirus causes) लोगों की मौत हो रही है तब इस सवाल का जवाब जरूरी हो जाता है.